ICAI CA जनवरी 2026: जानिए कब से करें रजिस्ट्रेशन | ICAI CA Exam Date

ICAI CA January 2026 : ICAI ने जनवरी 2026 में होने वाले CA exams का पूरा schedule निकाल दिया है. अगर आप भी Foundation, Intermediate या Final exam की तैयारी कर रहे हैं, तो ये news आपके बहुत काम की है. मैं आपको बता दूँ कि ICAI ने तारीखों के साथ-साथ registration से जुड़ी हुई सारी ज़रूरी information भी दी है. जैसे कि कब से online registration शुरू होगा, late fee के साथ कब तक फॉर्म भर सकते हैं, और correction window कब खुलेगी. सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाए तो तैयारी करना और भी आसान हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

परीक्षा का पूरा Schedule, एक नज़र में

 

CA का exam आसान नहीं होता, और सही तैयारी के लिए exam dates जानना बहुत ज़रूरी है.

  • CA Foundation exam: ये exam 18, 20, 22 और 24 जनवरी 2026 को होंगे.
  • CA Intermediate exams: Group 1 के exams 6, 8 और 10 जनवरी 2026 को होंगे. वहीं, Group 2 के exams 12, 15 और 17 जनवरी 2026 को होंगे.
  • CA Final exams: Group 1 के लिए 5, 7 और 9 जनवरी 2026 की तारीख तय हुई है. और Group 2 के exams 11, 13 और 16 जनवरी 2026 को होंगे.

    ये dates अपने calendar में mark कर लीजिए ताकि कोई confusion ना हो.

 

Registration कब से शुरू हो रहे हैं.

 

आप exams के लिए 3 नवंबर 2025 से online form भर सकते हैं. Registration की last date बिना late fee के 16 नवंबर 2025 है. अगर किसी वजह से आप इस तारीख तक form नहीं भर पाते, तो आपको late fee के साथ 19 नवंबर 2025 तक का time मिलेगा. Late fee सिर्फ ₹600 होगी. अगर आप exam city या medium बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए एक correction window भी खुलेगी. ये window 20 नवंबर से 22 नवंबर 2025 तक open रहेगी. इसलिए, form भरते समय और बाद में भी, सारी details ठीक से check कर लें. अधिक जानकारी के लिए, आप ICAI की official website https://icai.org/ पर भी जा सकते हैं.

 

Exam Fees और जरूरी खर्च

 

फॉर्म भरते समय आपको exam fees भी भरनी होगी. यहां पर हर level की fees की details दी गई हैं.

  • CA Foundation: ₹1500 (India में centres के लिए)
  • CA Intermediate:
    • एक Group के लिए: ₹2700
    • दोनों Groups के लिए: ₹3300
  • CA Final:

 

Exam के समय का भी ध्यान रखें

 

ज्यादातर papers दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, 3 घंटे के लिए होंगे, लेकिन कुछ papers का time अलग है.

  • Foundation Paper 3 & 4: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक (2 घंटे)
  • Final Paper 6 (Integrated Business Solutions): दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक (4 घंटे)

 

छुट्टी वाले दिन कोई Exam नहीं

 

ICAI ने एक बात और clear कर दी है कि 14 जनवरी 2026 को कोई exam नहीं होगा. ये Makar Sankranti, Magha Bihu और Pongal जैसे festivals के चलते किया गया है. यह एक अच्छी बात है, क्योंकि festivals के दिन पढ़ाई से break लेना भी ज़रूरी होता है.

मुझे लगता है कि ये सारी जानकारी आपके काम ज़रूर आएगी.

 

Read More  पावरग्रिड में इंजीनियर के 1543 पदों पर भर्ती, ₹2 लाख तक की सैलरी | POWERGRID Jobs