CTET 2025: 9वीं से 12वीं तक के लिए अभी नहीं होगा CTET, जानें NCTE का बड़ा फैसला | CTET 2025 Update

CTET Exam Update: अगर आप teacher बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक ज़रूरी खबर है. National Council for Teacher Education (NCTE) ने साफ़ कर दिया है कि CTET (Central Teacher Eligibility Test) की परीक्षा अभी classes 9 से 12 तक के लिए नहीं होगी. फिलहाल यह test सिर्फ classes 1 से 8 तक के लिए ही होता रहेगा. NCTE ने यह भी बताया है कि इस पर विचार 2027 के बाद किया जाएगा. मैं आपको बताता हूँ कि इस फैसले के पीछे क्या वजह है और इसका क्या मतलब है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

CTET में अब क्या बदलाव होंगे?

 

NCTE ने बताया है कि CTET का दायरा 2027 के बाद ही बढ़ाया जाएगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि तब तक Integrated Teacher Education Programme (ITEP) का पहला batch pass out हो जाएगा. ITEP एक 4 साल का integrated course है जो teachers को NEP (National Education Policy) 2020 के नए school structure (5+3+3+4) के हिसाब से तैयार करेगा. यह नए teacher हर level (foundational, preparatory, middle, secondary) के लिए qualified होंगे. आपको बता दूँ कि NEP 2020 का नया structure 5 साल foundational, 3 साल preparatory, 3 साल middle और 4 साल secondary school education के लिए है.

 

TGT और PGT के लिए क्या करें?

 

अभी तक CTET की परीक्षा दो papers में होती है:

  • Paper 1: Classes 1 से 5 तक के teachers (PRT) के लिए.
  • Paper 2: Classes 6 से 8 तक के teachers (TGT) के लिए.

    Classes 9 से 12 तक के teachers (PGT) के लिए अभी कोई CTET ज़रूरी नहीं है. TGT के लिए आपको graduation और B.Ed की qualification होनी चाहिए. वहीं PGT के लिए आपको relevant subject में postgraduate degree के साथ B.Ed करना ज़रूरी है. यह system अभी 2027 तक ऐसे ही चलता रहेगा.

 

CTET 2025 की तैयारी कैसे करें?

 

जो students अभी classes 1 से 8 तक के लिए teacher बनना चाहते हैं, उनके लिए CTET 2025 की notification जल्द ही आने की उम्मीद है. CBSE की तरफ से official notification August के आखिरी हफ्ते में आ सकता है और exam December 2025 में हो सकता है.

  • Syllabus और Exam Pattern समझें: Paper 1 और Paper 2 दोनों का syllabus और pattern अलग होता है. Paper 1 में Child Development & Pedagogy, Language I & II, Mathematics और Environmental Studies होती है. वहीं, Paper 2 में Mathematics and Science या Social Science में से कोई एक subject चुनना होता है.
  • Practice पर ध्यान दें: अपनी तैयारी को मज़बूत बनाने के लिए पिछले साल के papers हल करें.
  • Negative Marking नहीं: इस exam में कोई negative marking नहीं होती, इसलिए आप सभी questions attempt कर सकते हैं.

 

 

Read More  GATE 2025: Biomedical Engineering का Exam Date आया, ऐसे करें तैयारी | GATE Biomedical 2025

Leave a Comment