दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2025: एग्जाम पैटर्न और तैयारी की पूरी जानकारी | Delhi Police Constable

Delhi Police Constable Exam Pattern 2025 : दिल्ली पुलिस में Constable की नौकरी का सपना देखने वालों के लिए 2025 की भर्ती के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है. इस बार का exam pattern और syllabus क्या है, और आप कैसे इसकी तैयारी कर सकते हैं, यही सब मैं आपको इस post में बताऊंगा. यह नौकरी सिर्फ़ एक परीक्षा पास करने की बात नहीं है, बल्कि एक पूरी प्रक्रिया है जहाँ आपके दिमाग और शरीर दोनों की परीक्षा होती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Delhi Police Constable Selection Process and Exam Pattern

सबसे पहले तो, यह जान लीजिए कि Delhi Police Constable की भर्ती Staff Selection Commission (SSC) करवाती है. इसका चयन प्रक्रिया (selection process) दो मुख्य हिस्सों में बंटा हुआ है. पहला हिस्सा Computer-Based Test (CBT) होता है और दूसरा Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT), जिसके बाद Document Verification और Medical Examination भी होता है. Computer-Based Test में पास होने वाले candidates को ही आगे physical test के लिए बुलाया जाता है. Physical और medical tests सिर्फ़ qualifying होते हैं, मतलब इनके marks मेरिट में नहीं जुड़ते.

 

Computer-Based Test (CBT) का पूरा हिसाब किताब

 

CBT में कुल 100 questions होते हैं और हर सवाल एक number का होता है, यानी पूरा paper 100 marks का होता है. इस paper को हल करने के लिए आपको 90 minutes यानी डेढ़ घंटा मिलता है. सबसे अहम बात, इसमें negative marking भी है. अगर आप कोई सवाल गलत करते हैं, तो 0.25 marks कट जाते हैं. इसलिए, सोच-समझकर ही जवाब दें.

अब बात करते हैं subjects की. ये चार हिस्सों में बंटा है:

  1. General Knowledge / Current Affairs: इसमें 50 सवाल आते हैं और इसके 50 marks होते हैं. यह सबसे ज़्यादा marks वाला हिस्सा है, इसलिए इस पर ख़ास ध्यान देना चाहिए.
  2. Reasoning Ability: इसमें 25 सवाल और 25 marks होते हैं. यह आपकी तार्किक क्षमता (logical ability) को परखता है.
  3. Numerical Ability: इसमें 15 सवाल और 15 marks होते हैं. यह आपके maths की समझ को जांचता है.
  4. Computer Knowledge: इसमें 10 सवाल और 10 marks होते हैं. इसमें basic computer knowledge के सवाल पूछे जाते हैं.
Read More  बैंक ऑफ महाराष्ट्र Generalist Officer Scale II का Admit Card आ गया | BOM Admit Card

अगर आप सिलेबस के बारे में और जानना चाहते हैं, तो मैं आपको कुछ topics बता रहा हूँ:

  • General Knowledge: इतिहास, भूगोल, राजनीति, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक अनुसंधान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय Current Affairs.
  • Reasoning: Analogy, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, blood relations, series.
  • Numerical Ability: Number System, Ratio and Proportion, Average, Profit and Loss, Time and Distance, Mensuration.
  • Computer Awareness: MS Word, MS Excel, Power Point, Communication, Internet और Web Browsing.

 

 

Delhi Police Constable Physical Endurance and Measurement Test

 

जो लोग लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, उन्हें physical test के लिए बुलाया जाता है. इसमें आपको अपनी फिटनेस साबित करनी होती है. इसमें male और female दोनों के लिए अलग-अलग standard होते हैं, जो उम्र के हिसाब से भी बदलते हैं.

यहाँ उम्र के हिसाब से Physical Endurance की पूरी जानकारी दी गई है:

Age Group Race (1600 Mtrs) Long Jump High Jump
Male Candidates
Up to 30 years 6 minutes 14 feet 3 feet 9 inches
Above 30 to 40 years 7 minutes 13 feet 3 feet 6 inches
Above 40 years 8 minutes 12 feet 3 feet 3 inches
Female Candidates
Up to 30 years 8 minutes 10 feet 3 feet
Above 30 to 40 years 9 minutes 9 feet 2 feet 9 inches
Above 40 years 10 minutes 8 feet 2 feet 6 inches

Physical Measurement में male candidates की minimum height 170 cm और female candidates की 157 cm होनी चाहिए. Male candidates के लिए minimum chest measurement 81 cm होनी चाहिए, जिसमें 4 cm का expansion भी ज़रूरी है.

https://www.youtube.com/watch?v=kYJ4a2N8w7g

 

मेरी सलाह

 

इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे ज़रूरी है सही strategy बनाना. General Knowledge और Current Affairs पर ज़्यादा focus करें क्योंकि इसका weightage सबसे ज़्यादा है. रोज़ अख़बार पढ़ें और current events पर नज़र रखें. Numerical Ability और Reasoning की practice mock tests से करें ताकि आपकी speed और accuracy दोनों बढ़ें. Computer Knowledge के लिए basics पर ध्यान देना चाहिए, खासकर MS Word और MS Excel पर. और हाँ, physical test को हल्के में न लें. अपनी दौड़ और jumps की practice अभी से शुरू कर दें. यह सिर्फ़ एक सरकारी नौकरी नहीं है, बल्कि एक मौका है देश की सेवा करने का. मेहनत करें, तो कामयाबी ज़रूर मिलेगी.

Read More  CSL Apprentice: CSL में Apprentice की भर्ती, जानें Salary और योग्यता | CSL Recruitment