IBPS PO Admit Card 2025: IBPS PO Prelims 2025 का exam देने वाले students के लिए एक अच्छी खबर है. IBPS ने इस साल 5,208 vacancies निकाली हैं. Pre-Examination Training (PET) के admit card तो जारी हो गए हैं, और अब Prelims exam के admit card भी जल्द ही आने वाले हैं. मैं आपको बताता हूँ कि आपको अपना admit card कैसे download करना है, exam कब है और उसका pattern कैसा होगा.
Admit Card कब आएगा और कैसे Download करें?
Admit card के लिए आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. Prelims exam का admit card 12 अगस्त 2025 को IBPS की official website, ibps.in
पर जारी होने की उम्मीद है. इसे download करने के लिए आप IBPS की official website पर जाएं. वहाँ आपको CRP-PO/MT
section में Common Recruitment Process for Probationary Officers/Management Trainees
पर click करना होगा. इसके बाद आपको Download Prelims Call Letter
का link मिलेगा. उस link पर click करके आप अपना registration number और password/date of birth डालकर admit card download कर सकते हैं.
Exam की Dates और Pattern क्या है?
IBPS PO Prelims exam की तारीखें भी आ गई हैं. यह exam 17, 23 और 24 August 2025 को होगा. Exam में तीन sections होंगे:
- English Language: 30 questions
- Quantitative Aptitude: 35 questions
- Reasoning Ability: 35 questions
Total 100 questions होंगे और इन्हें solve करने के लिए आपको 60 minutes मिलेंगे. हर section के लिए 20 minutes का time अलग से दिया जाएगा. इस exam में negative marking भी है, हर गलत answer के लिए 0.25 marks कटेंगे. आपको sectional और overall दोनों cut-offs clear करनी होंगी.
आखिरी समय की तैयारी
अब जब exam में कुछ ही दिन बचे हैं, तो revision पर focus करना सबसे ज़रूरी है.
- Mock Tests दें: रोज़ एक mock test ज़रूर दें ताकि आपकी speed और time management बेहतर हो सके.
- Revision करें: जो भी subjects आपने पढ़े हैं, उन्हें revise करते रहें.
- Health का ध्यान रखें: exam से पहले अपनी health का ध्यान रखें और stress न लें.
Admit card download करने के बाद उस पर दिए गए सारे instructions को ध्यान से पढ़ें. Exam hall में आपको admit card के printout के साथ एक original photo ID proof और एक passport size photo भी ले जाना ज़रूरी होगा.
जो students SC, ST, OBC और minority communities से हैं और जिन्होंने apply करते समय PET के लिए yes किया था, उनके लिए pre-examination training 11 से 16 अगस्त 2025 तक चल रही है. यह training exam pattern समझने और confidence बढ़ाने में मदद करती है.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।