LIC HFL Apprentice Exam: जानें कब होगा आपका paper, तैयारी का आखिरी मौका | LIC HFL Apprentice Exam Date

LIC HFL Apprentice Exam Date: LIC HFL Apprentice के लिए जिन्होंने apply किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. उनका written exam का date आ गया है. ये उन सभी नौजवानों के लिए एक बड़ा मौका है जिन्होंने हाल ही में अपनी graduation पूरी की है. मैं आपको इस exam से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी बता रहा हूँ ताकि आपको कोई confusion न हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam की Dates और Selection Process

LIC HFL Apprentice का entrance exam 1 October 2025 को होगा. यह exam एक ही दिन में होगा. https://www.lichousing.com/

Selection Process:

  1. Online Written Exam: यह online test एक घंटे (60 minutes) का होगा.
  2. Document Verification और Personal Interview: जो लोग written exam clear कर लेंगे, उन्हें documents verification और personal interview के लिए बुलाया जाएगा. इसकी तारीखें 8 से 14 October 2025 के बीच रखी गई हैं.

 

Exam Pattern और Syllabus को समझ लें

 

Exam का pattern जानना बहुत ज़रूरी है. यह online exam आप अपने smartphone से घर बैठे दे सकते हैं, क्योंकि यह एक Online Remote Proctored test है.

Subject No. of Questions Max. Marks
Basic Banking, Investment & Insurance 20 20
Quantitative Aptitude 20 20
Reasoning Ability 20 20
Digital/Computer Literacy 20 20
English Language 20 20
Total 100 100

 

कुछ और ज़रूरी बातें

 

  • Admit Card कब आएगा?: Admit Card exam से 7-10 दिन पहले यानी सितंबर के आखिरी हफ्ते में आ सकता है. आप इसे LIC HFL की official website से download कर पाएँगे.
  • Salary: इस apprenticeship के दौरान चुने गए candidates को हर महीने ₹12,000 का stipend मिलेगा. यह एक साल की apprenticeship है, जो आपको job market के लिए तैयार करेगी.
  • Apprenticeship Start Date: Apprenticeship 1 November 2025 से शुरू होगी.
  • Vacancy: इस बार LIC HFL ने Apprentice के 192 posts के लिए भर्ती निकाली है.
Read More  IB Security Assistant Admit Card 2025: डाउनलोड लिंक और ज़रूरी बातें | IB Admit Card 2025

अगर आप इस exam के लिए तैयार हैं, तो 1 अक्टूबर की तारीख़ को अपने calendar में mark कर लें. All the best.