Rajasthan Scholarship Scooty Yojana 2025-26: राजस्थान सरकार ने मेधावी लड़कियों के लिए ‘कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना’ (Kali Bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana) शुरू की है. इस योजना का मकसद लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है. इसमें 12वीं में अच्छे marks लाने वाली लड़कियों को free में scooty दी जाती है, ताकि उन्हें कॉलेज या आगे की पढ़ाई के लिए कहीं आने-जाने में दिक्कत न हो.
इस Yojana के लिए कौन Eligible है?
इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ ज़रूरी शर्तें हैं. अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप ज़रूर apply करें.
Criteria | Details |
Domicile | राजस्थान की permanent resident होनी चाहिए. |
Family Income | सालाना income 2.5 लाख रुपए से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. |
Educational Qualification | RBSE से 12वीं में 65% या CBSE से 12वीं में 75% marks होने चाहिए. |
College Admission | 12वीं पास करने के बाद graduation के लिए regular student के तौर पर admission लिया हो. |
Other Schemes | अगर आपको पहले किसी scooty scheme का फायदा मिला है, तो आप eligible नहीं हैं. |
Special Categories | अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अल्पसंख्यक (Minority) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) की लड़कियों के लिए है. |
Scooty के साथ और क्या-क्या मिलता है?
इस scheme में सिर्फ scooty ही नहीं, बल्कि और भी कई चीज़ें दी जाती हैं. https://rajasthan.gov.in
- Scooty के कागज़ात लड़की के नाम से होते हैं.
- 1 साल का general insurance और 5 साल का third-party insurance भी मिलता है.
- Scooty लेते समय 2 लीटर petrol (एक बार) और एक helmet भी दिया जाता है.
- अगर किसी लड़की को 10वीं के marks के आधार पर पहले scooty मिल चुकी है, तो उसे 12वीं में eligible होने पर scooty की जगह ₹40,000 की नकद राशि दी जाती है.
Online Apply कैसे करें?
इस scheme के लिए apply करने का पूरा process online है. आपको Rajasthan SSO portal पर जाकर application form भरना होगा.
- सबसे पहले Rajasthan SSO portal पर register या login करें.
Scholarship (CE)
के option पर जाएं.- Application form में मांगी गई सभी details भरें, जैसे personal और educational details.
- ज़रूरी documents upload करें (जैसे Jan Aadhaar Card, income certificate, caste certificate, etc.)
- Form submit करने के बाद एक printout निकाल लें.
इस scheme से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए आप official website या department से contact कर सकते हैं.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।