NEET UG Counselling Result वापस क्यों लिया गया? छात्रों को अब क्या करना चाहिए? | NEET UG Counselling Result 2025

NEET UG Counselling 2025 Updates: MCC NEET UG Counselling 2025 के Round 2 सीट allotment का रिजल्ट आ गया था, लेकिन अभी एक बड़ी खबर है. MCC ने फिलहाल ये रिजल्ट वापस ले लिया था, और फिर उसे restore कर दिया है. दरअसल, seat allotment के data में कुछ गड़बड़ी हो गई थी. अब MCC ने एक नया notice जारी करके बताया है कि रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तो जिन students को seat मिली थी, उन्हें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

NEET UG Counselling 2025 में हुआ क्या था?

 

दरअसल, NEET UG Counselling के दूसरे round का Provisional Result 17 September को आया था और Final Result 18 September को आ गया था. लेकिन एक सरकारी medical college ने अपनी सीटों की संख्या गलती से दोगुनी (twice the number) submit कर दी थी. इस वजह से कुछ students को ऐसी सीटें मिल गईं जो असल में थीं ही नहीं. इस गलती को देखते हुए, MCC ने पहले पूरा रिजल्ट ही withdraw कर लिया. इससे बहुत confusion हो गया था. लेकिन कुछ ही घंटों बाद, MCC ने एक और notice जारी करके साफ किया कि result वही है जो पहले घोषित हुआ था, उसमें कोई बदलाव नहीं है.

तो candidates को अब अपने allotted college में reporting के लिए जाना है.

 

Allotment के बाद ये ज़रूरी Documents तैयार रखें

जब आप अपने allotted college में admission के लिए जाएं, तो कुछ बहुत ज़रूरी documents की ज़रूरत पड़ेगी. इन्हें अभी से तैयार करके रख लें ताकि आख़िरी मौके पर कोई दिक्कत न हो. आपको Originals के साथ-साथ हर Document की 3 से 4 photocopies का set भी रखना चाहिए.

  • NEET UG 2025 का admit card
  • NEET UG 2025 का scorecard
  • Provisional allotment letter जो आपको MCC की official website से download करना होगा
  • Class 10th और 12th की marksheet और certificate
  • आपका ID proof (जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Passport या Driving License)
  • 6 से 8 Passport size photos
  • अगर आप किसी reserve category से हैं, तो आपका caste certificate
  • PwD certificate (अगर लागू हो)
  • Domicile Certificate
  • Migration Certificate
Read More  RSSB Patwari Answer Key 2025: कब आएगी Answer Key और कैसे करें चेक | Patwari Answer Key

 

NEET UG 2025 Counselling का नया Schedule

 

अब जब result बहाल हो गया है तो reporting process भी शुरू हो गई है. यहां मैं आपको एक table दे रहा हूँ जिसमें आप सभी important dates देख सकते हैं.

Events Dates
Allotment Result September 18, 2025
Reporting/Joining September 18 to September 25, 2025
Verification of Admitted Candidates by Institutes September 26 to September 27, 2025
Round 3 Registration September 29 to October 5, 2025

ये बहुत ज़रूरी है कि आप हर update को खुद official website पर check करें. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. https://mcc.nic.in/

 

Leave a Comment