IBPS PO Prelims Result आया, क्या आपका नाम Mains के लिए Qualify हुआ? | IBPS PO Result

IBPS PO Prelims Result 2025 :जो लोग Bank में नौकरी की तलाश में थे और जिन्होंने IBPS PO का Prelims Exam दिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने Prelims Exam का result जारी कर दिया है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा दिन है जो अब Mains Exam की तैयारी में लगेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result कैसे देखें?

 

रिजल्ट IBPS की official website ibps.in पर उपलब्ध है. आप अपने Registration Number/Roll Number और Password/Date of Birth का इस्तेमाल करके अपना result देख सकते हैं. Scorecard जिसमें आपके sectional और overall marks होंगे, वो भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

 

Exam की जानकारी और Cut-off

IBPS PO Prelims Exam 23 और 24 August, 2025 को हुआ था. इस Exam में 100 सवाल थे और यह कुल 100 marks का था.

  • इसमें Negative Marking भी थी, हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks काटे गए थे.
  • इस Exam के marks फाइनल selection में नहीं गिने जाते, यह सिर्फ Mains Exam के लिए qualify करने के लिए होता है.

इस बार कुल 5208 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई थी. Cut-off marks कई बातों पर निर्भर करते हैं, जैसे exam का difficulty level, vacancies की संख्या और students का प्रदर्शन.

 

IBPS PO Prelims Cut-Off (पिछले कुछ सालों का)

 

Category 2024 Cut-Off 2023 Cut-Off
General 48.50 54.25
OBC 48.50 54.25
SC 48 49.50
ST 41 43

 

आगे क्या करना है? Mains Exam

 

जो उम्मीदवार Prelims Exam पास कर गए हैं, उन्हें अब Mains Exam की तैयारी में लगना चाहिए. Mains Exam 12 October, 2025 को होना तय है. इसके लिए Admit Card जल्द ही जारी किए जाएंगे. यह Exam Prelims से ज़्यादा मुश्किल और detailed होता है.

Read More  JSSC कक्षपाल भर्ती 2025: 1733 पदों पर 10वीं पास के लिए नौकरी, यहाँ देखें दौड़ और हाइट का नियम | JSSC Kakshpal Vacancy

IBPS PO का पूरा selection process तीन stages में होता है:

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

फाइनल selection आपके Mains Exam और Interview में मिले marks के आधार पर ही होगा. तो दोस्तों, जल्दी से अपना result देखें और आगे की तैयारी में जुट जाएं. All the best!