राजस्थान पुलिस कांस्टेबल Answer Key 2025: लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म, अब देखें अपने Marks | Rajasthan Police Constable Answer Key

Rajasthan Police Constable Answer Key 2025 :राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले लाखों नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर आई है. Rajasthan Police Department ने Constable Recruitment Exam 2025 की Answer Key जारी कर दी है. अब आप अपने जवाबों को मिला सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं कि आपका स्कोर कितना बन रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कितने पद और किस Exam के लिए Answer Key?

 

इस साल, राजस्थान पुलिस ने कुल 10,000 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें अलग-अलग तरह के Constable पद शामिल थे. यह Exam 13 और 14 September, 2025 को हुआ था, जिसके बाद से ही candidate Answer Key का इंतज़ार कर रहे थे. अब यह official website पर उपलब्ध है.

  • यह Exam offline (OMR-based) था, जिसमें 150 सवाल थे.
  • यह कुल 75 marks का था, यानी हर सवाल 0.5 नंबर का था.
  • इसमें negative marking भी है, हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks काट लिए जाएंगे.

 

Answer Key कैसे देखें और Objection कैसे दर्ज कराएं?

अगर आपको Answer Key के किसी सवाल या जवाब पर कोई आपत्ति है, तो आप online objection दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए एक तय समय दिया जाएगा. आपको हर objection के लिए कुछ fee भी देनी होगी. अगर आपकी आपत्ति सही मानी जाती है, तो वो fee आपको वापस कर दी जाएगी और final answer key में बदलाव किया जाएगा.

  • सबसे पहले, Rajasthan Police की official website पर जाएं.
  • वहां Recruitment and Result सेक्शन में जाएं.
  • Answer Key link पर click करें.
  • अब आप अपनी exam shift और paper set के हिसाब से Answer Key download कर सकते हैं.
Read More  ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा: OPSC ने 2025 प्रीलिम्स की तारीख बताई | OPSC Civil Services

 

Written Exam का Pattern और Cut-off

 

Written Exam में 4 sections थे, जिनके सवाल और marks इस तरह थे:

Subject Questions Marks
Reasoning Ability and Computer Knowledge 60 30
General Knowledge, Science, Current Affairs 35 17.5
Knowledge of Crimes against Women and Children 10 5
History, Geography, Art, Culture of Rajasthan 45 22.5
Total 150 75
  • Exam में qualify होने के लिए General और OBC category के उम्मीदवारों को कम से कम 40% marks लाने होंगे.
  • SC/ST के लिए यह 36% है.

 

आगे क्या होगा?

 

Written Exam के बाद, जो लोग qualify करेंगे, उन्हें physical test के लिए बुलाया जाएगा. इस test में Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) शामिल हैं. PET में running और दूसरे physical events होते हैं. PST में आपकी height, chest और weight का माप लिया जाता है.

Test Details
Physical Standards Test (PST) पुरुष: Height 168 cm, Chest 81-86 cm. महिला: Height 152 cm, Weight 47.5 Kg.
Physical Efficiency Test (PET) पुरुष: 5 Km दौड़ 25 minutes में. महिला: 5 Km दौड़ 35 minutes में.

इन सभी stages को clear करने के बाद ही आपका Final Selection होगा. तो दोस्तों, जल्दी से अपनी Answer Key देखें, अपने marks count करें और आगे की तैयारी में लग जाएं. All the best!

Leave a Comment