Constable Recruitment Exam :
दोस्तों, सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे हमारे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी खबर आई है. छत्तीसगढ़ पुलिस में Constable के 5,967 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख आ गई है. मैं जानता हूँ कि आप में से बहुत से लोग इस मौके का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, खासकर हमारे वो साथी जो बस्तर संभाग से हैं. ये परीक्षा उनके लिए बहुत अहम है.
Exam की तारीख और जरूरी बातें
इस परीक्षा के लिए Admit Card जारी हो चुके हैं, और लिखित परीक्षा 14 September, 2025 को होने वाली है. ये परीक्षा सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:15 बजे तक होगी. आपको बता दूं कि ये परीक्षा 100 अंकों की होगी.
Post | Total Vacancy | Written Exam Date |
Constable | 5,967 | 14 September, 2025 |
Eligibility और Selection Process को समझें
जो भी Candidates इस भर्ती के लिए Apply कर रहे हैं, उनके लिए Eligibility बहुत सीधी है. आपको बस 10th पास होना चाहिए, और अगर आप ST category से हैं या नक्सल प्रभावित इलाके में रहते हैं, तो 5th पास भी चलेगा. Age की बात करें, तो 18 से 28 साल के बीच होना ज़रूरी है, हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए Age में छूट भी है.
ये सिर्फ एक written exam नहीं है, बल्कि एक multi-stage process है. इसमें Physical Efficiency Test (PET), Physical Standards Test (PST) और Document Verification भी शामिल है. Written exam के बाद इन्हीं चरणों से गुजरकर आपकी फाइनल Selection होगी.
Written Exam से पहले की तैयारी
Interview में जाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
- अपना Admit Card और एक Original Photo ID Card साथ ले जाना बिलकुल न भूलें. इसके बिना Exam Centre में एंट्री नहीं मिलेगी.
- परीक्षा के लिए Black या Blue Ballpoint Pen ही इस्तेमाल करना है.
- ध्यान रखें, मोबाइल, Calculator, और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक gadget ले जाना मना है.
Physical Test Details & Documents
Written exam देने से पहले, आपको physical tests पास करने होंगे. इसके लिए कुछ ज़रूरी माप और test होते हैं:
Physical Standards Test (PST)
- Male: Height: 168 cm (General/OBC), 158 cm (ST). Chest: 81 cm (बिना फुलाए), 86 cm (फुलाने पर).
- Female: Height: 158 cm (General/OBC), 158 cm (ST). (ST के लिए कुछ छूट मिल सकती है).
Physical Efficiency Test (PET)
- Male: 1500 meters की दौड़.
- Female: 800 meters की दौड़.
- General Duty (GD) पोस्ट के लिए लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ भी होती है.
Document Verification के लिए ज़रूरी कागज़ात:
- Proof of ID (आधार Card, PAN Card, आदि).
- 10वीं की Marksheet (जन्म तारीख के लिए).
- सभी Educational Certificates.
- Caste Certificate (अगर लागू हो).
- Domicile Certificate.
- Character Certificate.
ये एक बहुत ही बड़ा मौका है, खासकर उनके लिए जो पुलिस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. जगदलपुर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर जैसे शहरों में इसके Centre हैं. तो पूरी तैयारी के साथ जाइए और अपना best दीजिए. मुझे यकीन है कि आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी. All the best!
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।