IBPS PO Prelims Result : जो लोग IBPS PO Prelims 2025 का exam देकर अपने result का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक बड़ी खबर है. IBPS यानी Institute of Banking Personnel Selection ने अभी तक result जारी नहीं किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि ये बहुत जल्द ही official website पर आ जाएगा. ये उन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो banking sector में अपना career बनाना चाहते हैं. मैं खुद जानता हूं कि exam देने के बाद result का इंतजार करना कितना मुश्किल होता है, पर ये खबर आपको थोड़ी राहत जरूर देगी.
IBPS PO 2025 Prelims: क्या हैं जरूरी तारीखें?
IBPS PO Prelims का exam अगस्त 2025 में 17, 23 और 24 तारीख को हुआ था. अब जिन लोगों ने ये exam दिया था, वो बेसब्री से result का wait कर रहे हैं. Prelims में qualify करने वाले candidates को ही Mains exam में बैठने का मौका मिलेगा. Mains exam की तारीख पहले से ही fix है, जो कि 12 अक्टूबर, 2025 है.
Prelims Result कैसे देखें और Cut-off कितनी जा सकती है?
Result देखने के लिए आपको IBPS की official website पर जाना होगा. जब result का link active हो जाएगा, तो आप इन steps को follow करके अपना result देख सकते हैं:
- IBPS की official website
ibps.in
पर जाएं. - Home page पर, “CRP PO/MTs” section में जाएं.
- अब “Result for the PO/MTs Online Preliminary Examination 2025” के link पर click करें.
- Login page पर, अपना Registration Number या Roll Number और Password या Date of Birth डालें.
- “Submit” button पर click करें. आपका result screen पर आ जाएगा.
Result में आपके sectional और overall marks के साथ-साथ ये भी बताया जाएगा कि आप Mains exam के लिए qualify हुए हैं या नहीं. result के साथ ही cut-off marks भी जारी किए जाएंगे.
IBPS PO Prelims Expected Cut-Off Marks
इस साल की cutoff कितनी हो सकती है, इसका अंदाजा पिछले सालों के trends और exam के difficulty level को देखकर लगाया जा सकता है. नीचे दी गई table में आप category wise expected cut-off देख सकते हैं:
Category | Expected Cut-off Range |
General/EWS/OBC | 46-48 |
SC | 45.5-47.5 |
ST | 37-40 |
PwBD | 12-35 (category के हिसाब से अलग) |
Mains Exam की तैयारी कैसे करें?
जिन candidates को लगता है कि वो prelims में qualify कर जाएंगे, उन्हें अब mains की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. Mains exam 12 अक्टूबर को है, इसलिए आपके पास ज्यादा time नहीं है. मैं यही कहूंगा कि आप अपना revision शुरू कर दें, mock tests लगाएं और उन subjects पर ज्यादा ध्यान दें जिनमें आप weak हैं. IBPS ने इस बार 5208 vacancies निकाली हैं, तो competition बहुत ज्यादा है. अगर आप सही planning के साथ तैयारी करते हैं, तो आपका selection होने के chances बढ़ जाएंगे.
IBPS PO Mains 2025 Exam Pattern
Mains exam में objective और descriptive दोनों तरह के tests होंगे:
- Objective Test (200 marks):
- Reasoning & Computer Aptitude
- General/Economy/Banking Awareness
- English Language
- Data Analysis & Interpretation
- Descriptive Test (25 marks):
- English Language (Letter writing and Essay)
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।