RRB NTPC CBT 1 Answer Key: Railway की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) ने NTPC (Non-Technical Popular Categories) CBT-1 exam की answer key जारी कर दी है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है जिन्होंने इस exam के लिए बहुत मेहनत की है. Answer key के ज़रिए आप अपने marks का अंदाज़ा लगा सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि कौन से सवाल गलत थे. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ज़रूरी step है आपकी आगे की तैयारी के लिए.
Answer Key कैसे देखें और Objection कैसे file करें
RRB NTPC CBT-1 exam की answer key 15 September, 2025 को शाम 4 बजे से official website पर available है. आप इसे 20 September, 2025 तक देख सकते हैं.
- सबसे पहले अपने zone की official RRB website पर जाएँ.
- वहाँ आपको answer key देखने का link मिलेगा.
- अपनी login details जैसे registration number और password डालकर login करें.
- आप अपने जवाबों के साथ official answer key देख पाएँगे.
अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का जवाब गलत दिया गया है, तो आप उसके खिलाफ objection भी file कर सकते हैं.
- Objection fee: हर सवाल के लिए आपको ₹50 की fee देनी होगी.
- Refund: अगर आपका objection सही पाया जाता है, तो यह fee आपको वापस कर दी जाएगी.
- यह process भी 15 से 20 September, 2025 तक ही चलेगा.
RRB NTPC Selection Process, Vacancy और Cut-off Details
इस recruitment drive में कुल 11,558 vacancies हैं. Selection process कई stages में होता है:
- CBT-1: पहला Computer-Based Test.
- CBT-2: CBT-1 में qualify करने वाले candidates को यह exam देना होगा.
- Typing Skill Test/CBAT: कुछ posts के लिए typing test या Computer-Based Aptitude Test होता है.
- Document Verification: सभी tests clear करने के बाद documents verify होते हैं.
यह posts 13 अलग-अलग RRB boards के लिए थीं.
Minimum Qualifying Marks
CBT-1 में qualify करने के लिए हर category के लिए कुछ minimum marks तय किए गए हैं:
- UR, EWS: 40%
- OBC, SC: 30%
- ST: 25%
Exam Pattern और Negative Marking की जानकारी
CBT-1 का exam 100 marks का था, जिसमें 100 सवाल पूछे गए थे.
- Mathematics: 30 सवाल, 30 marks
- General Intelligence and Reasoning: 30 सवाल, 30 marks
- General Awareness: 40 सवाल, 40 marks
- Total: 100 सवाल, 100 marks
इस exam में negative marking भी थी. हर गलत जवाब के लिए 1/3 marks काटे जाते हैं. इसलिए, answer key से अपने marks calculate करते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।