सरकारी टीचर बनना है तो ये मौका ना गंवाएं: दिल्ली के स्कूलों में 1180 प्राइमरी टीचर की भर्ती, जानें पूरी डीटेल | Delhi Teacher Jobs

DSSSB Primary Teacher Vacancy : दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्राइमरी Teacher (Assistant Teacher) के लिए 1180 posts की भर्ती निकली है. ये नौकरी दिल्ली Subordinate Services Selection Board यानी DSSSB की तरफ से आई है. अगर आप भी Teacher बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बहुत अच्छा मौका है. इस भर्ती के लिए Online आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इसकी आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2025 है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

DSSSB PRT Eligibility: क्या है ज़रूरी योग्यता और Age Limit

 

इस पद के लिए apply करने के लिए कुछ ख़ास शर्तें रखी गई हैं. आपको 12th pass होना चाहिए, वो भी कम से कम 50% marks के साथ. इसके साथ ही आपके पास Elementary Education का दो साल का Diploma (जैसे D.El.Ed, B.El.Ed) होना ज़रूरी है. इसके अलावा, Central Teacher Eligibility Test (CTET) का Paper-I भी पास होना चाहिए. उम्र की बात करें तो, आपकी उम्र 30 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के हिसाब से age relaxation भी मिलेगा.

  • OBC candidates के लिए 3 साल की छूट
  • SC/ST candidates के लिए 5 साल की छूट
  • PwBD (दिव्यांग) candidates के लिए 10 साल की छूट
  • Ex-servicemen और दूसरे category के लिए भी अलग-अलग छूट है.

 

DSSSB PRT Exam: Selection Process और Syllabus

Selected candidates को एक अच्छी salary मिलेगी. ये Pay Level-6 के हिसाब से होगी, जो ₹35,400 से लेकर ₹1,12,400 तक हो सकती है. ये एक अच्छी सरकारी नौकरी है जिसमें आपको अच्छी-खासी तनख़्वाह और बाकी भत्ते भी मिलते हैं. Selection process में सबसे पहले एक Computer Based Test (CBT) होगा. ये test 200 marks का होगा और इसमें 200 questions होंगे. अच्छी बात ये है कि ये test bilingual होगा, यानी Hindi और English दोनों भाषाओं में questions मिलेंगे.

Read More  SSC Exam: सरकारी नौकरी अब 6 महीने में | SSC Jobs

ये रहा आपके test का पूरा syllabus breakdown:

| विषय (Subjects) | सवालों की संख्या |

| :— | :— |

| General Awareness | 20 |

| General Intelligence & Reasoning Ability | 20 |

| Arithmetical & Numerical Ability | 20 |

| Hindi Language & Comprehension | 20 |

| English Language & Comprehension | 20 |

| Teaching Methodology | 100 |

इस test में negative marking भी है. हर ग़लत जवाब पर 0.25 marks कटेंगे. Test पास करने के बाद document verification और medical examination भी होगा.

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>DSSSB PRT Vacancy 2025: 1180 Primary Teacher Bharti, Application From Sept 17 <a href=”https://t.co/f2sU7yG5aT“>https://t.co/f2sU7yG5aT</a></p>&mdash; DSSSB Delhi (@DSSSB_Delhi) <a href=”https://twitter.com/DSSSB_Delhi/status/1702758253106192451?ref_src=twsrc%5Etfw“>September 15, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

DSSSB Online Application: कैसे करें Apply

 

अगर आप इस नौकरी के लिए eligible हैं, तो आप DSSSB की official website dsssb.delhi.gov.in पर जाकर apply कर सकते हैं. online form भरने के लिए आपको इन steps को follow करना होगा.

  1. सबसे पहले DSSSB की official website पर जाएं.
  2. “Online Application Registration System (OARS)” पर click करें.
  3. अगर आप नए user हैं तो “New Registration” पर click करके अपना registration करें.
  4. अपनी personal details भरें और ज़रूरी documents upload करें.
  5. अब आपको “Click to Sign-In” पर जाकर login करना होगा.
  6. login करने के बाद उस post (Assistant Teacher Primary) को चुनें जिसके लिए आप apply करना चाहते हैं.
  7. सारी education details और other information भरें.
  8. Photo, signature और दूसरे ज़रूरी documents upload करें.
  9. Application fee ₹100 online jama करें.
  10. आखिर में form submit कर दें और उसका printout निकाल कर अपने पास रख लें.

मेरे हिसाब से ये एक शानदार मौका है, ख़ासकर उन लोगों के लिए जो teaching field में अपना career बनाना चाहते हैं.

Read More  AAI में 976 पदों पर बंपर भर्ती, GATE Score से मिलेगी सीधी नौकरी | AAI Recruitment

Leave a Comment