CUET एग्जाम शुरू, जाने क्या है एग्जाम सेंटर के नियम और ड्रेस कोड | CUET Exam

CUET 2025 Exam : कॉलेज में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक बहुत जरूरी खबर है. National Testing Agency (NTA) ने CUET UG 2025 की परीक्षा आज, 13 मई से शुरू कर दी है. पहली shift खत्म हो चुकी है और अब दूसरी shift की तैयारी चल रही है. अगर आपका भी exam है तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. Exam center पर क्या-क्या लेकर जाना है, किस तरह के कपड़े पहनने हैं, और किन चीजों को साथ नहीं रखना है, मैं आपको सब बताता हूँ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

एग्जाम सेंटर के लिए ज़रूरी Document

 

जब आप exam देने जाएं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास ये सभी document हैं. इनके बिना आपको entry नहीं मिलेगी:

  • CUET UG 2025 का Admit Card: इसका एक hard copy प्रिंटआउट आपके पास होना ही चाहिए.
  • एक Original Photo ID: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID या पासपोर्ट जैसी कोई भी सरकारी ID जो original हो, साथ लेकर जाएं.
  • Passport Size Photos: कम से कम दो passport size photos साथ रखें. ये वही photo होनी चाहिए जो आपने form भरते समय upload की थी.
  • एक transparent पानी की bottle.

ये सारी चीजें बहुत जरूरी हैं. मैं तो यही कहूँगा कि आप एक दिन पहले ही इन सबको एक transparent bag में रख लें ताकि आखिरी वक्त में कोई दिक्कत न हो.

 

Exam के लिए Dress Code का ध्यान रखें

 

NTA ने exam के लिए एक खास तरह का dress code तय किया है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. इसका पालन करना बहुत जरूरी है.

  • हल्के रंग के और आधे बाजू (half sleeves) के कपड़े पहनें.
  • भारी embroidery या बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचें.
  • जूते पहनकर न जाएं, इसके बजाय slippers या flat sandals पहनना सही रहेगा.
  • कोई भी jewelry जैसे अंगूठी, chain, bracelet या घड़ी न पहनें.
  • धार्मिक कपड़े पहनने वाले छात्रों को exam center पर थोड़ा जल्दी पहुंचना होगा, ताकि उनकी frisking ठीक से हो सके.
Read More  JEE Main 2026 Registration: 75% नियम Admission के लिए ज़रूरी, Form भरने से पहले Aadhaar Update करें | JEE Main 2026

 

CUET Exam Day: क्या करें और क्या न करें

Exam देने से पहले कुछ और बातें भी आपको पता होनी चाहिए.

 

क्या करें (DOs)

 

  • अपने Admit Card पर दिए गए Reporting Time से कम से कम 90 मिनट पहले Exam Centre पर पहुंचें.
  • अपने Admit Card और Photo ID Proof को हमेशा ready रखें.
  • Exam Centre में entry से पहले frisking और biometric verification की प्रक्रिया को आराम से पूरा करें.
  • अगर आपको कोई problem हो तो Centre Superintendent या Invigilator से मदद लें.

 

क्या न करें (DON’Ts)

 

  • कोई भी electronic device, जैसे mobile phone, calculator, smartwatch, earphones, या Bluetooth device अंदर न ले जाएं.
  • कोई भी metal item या jewelry न पहनें.
  • कोई भी खाने-पीने की चीज अंदर ले जाना सख्त मना है.
  • Exam के दौरान किसी भी तरह की अनुचित गतिविधियों में शामिल न हों, वरना आपको disqualifying कर दिया जाएगा.
  • Exam खत्म होने के बाद अपनी rough sheet Invigilator को सौंपना न भूलें.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप इन सभी guidelines को अच्छे से follow करेंगे और आपका exam बहुत अच्छा होगा. शांत मन से जाएं और अपना best दें.