West Bengal AYUSH Counselling : पश्चिम बंगाल में NEET UG से AYUSH कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने आज, यानी 15 सितंबर को पहले राउंड की सीट allotment का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपने भी इस काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, तो ये आपके लिए एक बहुत ज़रूरी अपडेट है. अब आपको आगे की क्या process करनी है, और किन-किन बातों का ध्यान रखना है, चलिए इस बारे में डिटेल में बात करते हैं.
रिजल्ट देखने और Allotment Letter डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले तो आपको WBMCC की ऑफिशियल वेबसाइट wbmcc.nic.in
पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको “AYUSH Counselling 2025 Round 1 Seat Allotment Result” का link मिलेगा. उस पर क्लिक करके आप अपना registration number, roll number, और password डालकर log-in कर सकते हैं. जैसे ही आप log-in करेंगे, आपका allotment result आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. मैं तो यही कहूँगा कि आप अपना सीट allotment letter तुरंत डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें. यह document आगे की process में बहुत काम आएगा.
कॉलेज में रिपोर्टिंग और ज़रूरी Documents
जिन छात्रों को सीट मिली है, उन्हें 16 से 17 सितंबर के बीच अपने अलॉट किए गए कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना है. यह दो दिन का समय बहुत जरूरी है, और आपको इसे बिलकुल भी miss नहीं करना चाहिए. जब आप कॉलेज जाएंगे तो आपको अपने साथ कुछ बहुत important original documents लेकर जाने हैं. इनकी list काफी लंबी है, इसलिए एक-एक करके सारी चीजें तैयार कर लें.
यहां एक list है जो आपको ले जानी है:
- NEET UG 2025 का rank card
- Class 10th और 12th की marksheet और certificate
- Domicile certificate (अगर state quota से एडमिशन हुआ है)
- Caste certificate (अगर लागू होता है)
- Photo ID proof
- Passport size photos
ध्यान रहे, आपको इन सभी documents की self-attested copies का एक सेट भी अपने साथ ले जाना है. साथ ही, आपका seat allotment letter और एक verified slip भी लगेगी. मेरा मानना है कि सारी चीजें एक फाइल में अच्छे से organize कर लें ताकि वहां कोई दिक्कत न हो.
Discontinuation Bond और जरूरी बातें
यह एक बहुत ही खास बात है, जिस पर आपका ध्यान जाना चाहिए. अगर आपका एडमिशन किसी government कॉलेज में हुआ है, तो आपको ₹1 लाख का discontinuation bond साइन करना पड़ेगा. इसका मतलब है कि अगर आप बीच में ही कोर्स छोड़ते हैं तो आपको ₹1 लाख की penalty देनी होगी.
इसके अलावा, अगर आप अपनी मिली हुई सीट से खुश नहीं हैं और अगली round में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको कॉलेज जाकर अपनी सीट surrender करनी पड़ेगी. बिना surrender किए आप next round के लिए eligible नहीं होंगे. Round 2 के लिए registration 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा और उसके allotment का result 8 अक्टूबर को आएगा.
काउंसलिंग के लिए ज़रूरी Documents की पूरी जानकारी
कॉलेज में report करते वक्त आपको सभी original documents साथ रखने हैं. इनकी दो copies भी साथ ले जाएं. यह रही पूरी list:
- शैक्षणिक दस्तावेज़ (Academic Documents)
- NEET UG 2025 का Rank Card
- NEET UG 2025 का Admit Card
- Class 10th की Marks Sheet
- Class 12th की Marks Sheet
- Provisional Allotment Letter (WBMCC website से download किया गया)
- पहचान और पात्रता दस्तावेज़ (ID and Eligibility Documents)
- Photo ID Proof (Aadhaar Card, PAN Card, Driving License, etc.)
- Passport size photos (कम से कम चार, जो NEET application form में इस्तेमाल की गई थीं)
- Domicile Certificate (अगर आप West Bengal के निवासी हैं और State Quota के लिए apply किया है)
- Medical Fitness Certificate (किसी registered medical practitioner से जारी)
- अन्य दस्तावेज़ (Other Documents)
- Caste/Category Certificate (SC, ST, OBC-A, OBC-B)
- PwD Certificate (अगर लागू हो)
- Seat Surrender Slip (अगर किसी पिछले round में सीट छोड़ी है)
- Fee Receipt (Admission के समय payment की गई)
वेस्ट बंगाल आयुष काउंसलिंग 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें
Round | Event | Dates |
Round 1 | Result Publication | 15 Sep 2025 |
College Reporting | 16-17 Sep 2025 | |
Round 2 | Registration | 26 Sep – 02 Oct 2025 |
Allotment Result | 08 Oct 2025 | |
College Reporting | 09-11 Oct 2025 | |
Round 3 | Registration | 20 Oct – 26 Oct 2025 |
Allotment Result | 31 Oct 2025 | |
College Reporting | 01-05 Nov 2025 | |
Stray Vacancy | Registration & Allotment | 08 Nov – 10 Nov 2025 |
तो बस, ये सारी जरूरी जानकारी है जो आपको पता होनी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी अपनी admission process को बिना किसी परेशानी के पूरा कर पाएंगे. और कोई सवाल हो तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।