एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 7500+ पदों पर आवेदन शुरू | MP Police Constable

MP Police Constable Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) ने एक बड़ा मौका दिया है. एमपी पुलिस में Constable के 7,500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. अगर आप 10वीं या 8वीं पास हैं और पुलिस की नौकरी चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी आसान भाषा में बता रहा हूं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

7500 से ज्यादा पदों का पूरा ब्यौरा

 

एमपी पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती में कुल 7,500 से ज्यादा पद हैं. ये पद दो मुख्य कैटेगरी में बांटे गए हैं:

  • Constable (GD) – DEF (District Force)
  • Constable (GD) – SAF (Special Armed Force)

नीचे दी गई टेबल में आप पदों और उनकी संख्या का ब्यौरा देख सकते हैं.

कैटेगरी Constable (SAF) Constable (DEF) कुल पद (लगभग)
General (UR) 189 1836 2025
OBC 91 884 975
SC 112 1088 1200
ST 140 1360 1500
EWS 189 1836 2025
कुल 700 6800 7500+

 

योग्यता, उम्र और सैलरी की शर्तें

 

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताई गई योग्यताएं होनी चाहिए:

  • शैक्षणिक योग्यता: General, OBC और SC कैटेगरी के लिए 10वीं पास होना ज़रूरी है, जबकि ST कैटेगरी के लिए 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं.
  • उम्र: आपकी उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. सरकार के नियमों के हिसाब से आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
  • सैलरी: शुरुआती सैलरी ₹19,500 से ₹62,000 प्रति माह है. भत्ते मिलाकर in-hand salary लगभग ₹26,000 से ₹30,000 तक हो सकती है.
Read More  बनारस में Tourist Guide बनने का मौका: ऐसे पाएं Official License | Tourist Guide Varanasi

 

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा.

  1. Written Examination: यह एक Computer-Based Test (CBT) होगा, जिसमें 100 सवाल होंगे और कोई negative marking नहीं होगी.
  2. Physical Standard Test (PST): इसमें आपकी हाइट और छाती का नाप लिया जाएगा.
  3. Physical Efficiency Test (PET): इसमें दौड़, लंबी कूद (Long Jump) और गोला फेंक (Shot Put) जैसी गतिविधियां होंगी.
  4. Document Verification और Medical Exam.

लिखित परीक्षा का पैटर्न:

  • General Knowledge & Reasoning: 40 सवाल (40 नंबर)
  • Intellectual Ability & Mental Aptitude: 30 सवाल (30 नंबर)
  • Science & Simple Arithmetic: 30 सवाल (30 नंबर)
  • कुल: 100 सवाल (100 नंबर)

फिजिकल टेस्ट के मापदंड:

  • पुरुष (Male):
    • 800 मीटर दौड़: 2 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी.
    • लंबी कूद: 13 फीट.
    • गोला फेंक: 19 फीट (गोले का वजन 7.26 किलो).
  • महिला (Female):
    • 800 मीटर दौड़: 4 मिनट में पूरी करनी होगी.
    • लंबी कूद: 10 फीट.
    • गोला फेंक: 15 फीट (गोले का वजन 4 किलो).

 

आवेदन करने का तरीका

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर, 2025 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर, 2025 है.

  1. आपको esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
  2. होमपेज पर Recruitment सेक्शन में इस भर्ती का लिंक ढूंढें.
  3. Apply Online पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
  4. ज़रूरी documents अपलोड करें और फीस जमा करें.

यह उन सभी युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो पुलिस में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

 

 

Leave a Comment