CMA Toppers ने किया कमाल! जानिए किसने किया टॉप और कैसे देखें रिजल्ट | CMA Toppers

ICMAI CMA Result 2025 : दोस्तों, आज एक बहुत बड़ी खबर आई है उन सभी students के लिए जिन्होंने ICMAI CMA की परीक्षा दी थी. Institute of Cost Accountants of India ने CMA Intermediate और Final परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये नतीजे जून 2025 के session के लिए हैं, और मुझे लगता है कि बहुत सारे students इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज मैं आपको इस result से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा, जैसे कौन बना topper, कितने लोग हुए pass और आप अपना result कैसे देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन बना All India Topper?

 

CMA Final exam में Surat के Hans Amresh Jain ने top किया है, यानी उन्हें All India Rank 1 मिली है. Intermediate exam में भी Surat के ही Sujal Pradeep Saraf ने पहला स्थान हासिल किया है. ये दोनों students बहुत बधाई के हकदार हैं. फाइनल एग्जाम की top 10 लिस्ट में मुंबई, जयपुर, फरीदाबाद, राजामंडरी और बेंगलुरु जैसे शहरों से भी students ने जगह बनाई है. Intermediate में नोएडा, भिलाई, गुंटूर और गुड़गांव जैसे शहरों से भी students ने top 10 में अपनी जगह पक्की की है.

 

कितने Students पास हुए और क्या रहा Pass Percentage?

 

इस बार का result मिला-जुला रहा है. Intermediate exam में Group-I में 26,974 students बैठे थे, जिनमें से 2,864 पास हुए (pass percentage 10.62%). Group-II में 15,333 students बैठे थे और 4,664 पास हुए (pass percentage 30.42%). अगर दोनों group की बात करें तो 929 students ने दोनों groups की परीक्षा दी थी, जिनमें से 120 पास हुए (12.92%).

Read More  BPSSC SI Prohibition Mains एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें Download | BPSSC Admit Card

वहीं, Final exam में Group-III में 10,503 students में से 1,701 पास हुए (16.20%). Group-IV में 4,458 students में से 1,108 पास हुए (24.85%). Final exam में दोनों groups के लिए 680 students बैठे थे, जिनमें से 150 pass हुए (22.06%).

 

पास होने के लिए क्या थे जरूरी नियम?

 

ICMAI के rules के हिसाब से, किसी भी group को pass करने के लिए हर paper में कम से कम 40% नंबर लाना जरूरी है और सभी non-exempted papers में कुल मिलाकर 50% aggregate होना चाहिए. अगर किसी paper में 60% या उससे ज्यादा नंबर आते हैं लेकिन group clear नहीं हो पाता, तो उस paper में exemption मिल जाती है और अगली बार वो paper दोबारा देने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में, exempted paper के marks 50% गिने जाते हैं.

 

अपना Result ऐसे देखें

 

अगर आपने भी ये exam दिया था तो आप अपना result ICMAI की official website examicmai.in पर जाकर देख सकते हैं. आपको बस अपना 17-digit का registration number डालना होगा. मेरी सलाह है कि आप जल्दी से अपना result check कर लें और अपनी मेहनत का फल देखें. जिन students ने exam clear कर लिया है, उन्हें बहुत बहुत बधाई और जो इस बार चूक गए, वो निराश न हों और अगली बार और भी ज्यादा मेहनत करें.

 

Leave a Comment