×

रेलवे एनटीपीसी आंसर की 2025 जारी, यहां देखें CBT 1 परीक्षा का हल | RRB NTPC Answer Key

RRB Ntpc Answer Key 2025 Cbt 1

RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) की NTPC परीक्षा की Answer Key 2025 जल्द ही जारी होने वाली है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, और अब सभी को Answer Key का इंतजार है, ताकि वे अपने marks का अंदाजा लगा सकें. अगर आपने भी यह परीक्षा दी है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. मैं आपको इससे जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी बता रहा हूं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

RRB NTPC UG Answer Key 2025: ऐसे करें चेक और आपत्ति दर्ज

रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही अपनी official website पर Answer Key जारी करेगा.

  • परीक्षा की तारीखें: RRB NTPC UG की परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर, 2025 तक हुई थी.
  • कैसे डाउनलोड करें: Answer Key डाउनलोड करने के लिए आपको RRB की official website पर जाना होगा और अपनी user ID और password से login करना होगा.
  • Objection: अगर आपको किसी सवाल के जवाब पर शक है, तो आप उस पर आपत्ति (objection) दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए प्रति सवाल ₹50 की फीस लगेगी. अगर आपका objection सही पाया जाता है, तो यह फीस आपको वापस मिल जाएगी.

 

CBT 1 परीक्षा का पैटर्न और मिनिमम मार्क्स

 

RRB NTPC की CBT 1 परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे गए थे. परीक्षा का पूरा ब्यौरा नीचे दी गई टेबल में है.

विषय प्रश्नों की संख्या मार्क्स
General Awareness 40 40
Mathematics 30 30
General Intelligence & Reasoning 30 30
कुल 100 100
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब के लिए ⅓ नंबर काटे जाएंगे.
  • पासिंग मार्क्स:
Read More  रांची चौकीदार रिजल्ट 2024: 251 उम्मीदवार हुए सफल, यहां देखें लिस्ट | Ranchi Watchman Result

 

3,445 पदों पर भर्ती: इन पोस्ट्स के लिए था मौका

RRB NTPC की इस भर्ती में कुल 3,445 पद थे. ये पद उन छात्रों के लिए थे जिन्होंने 12वीं पास की है.

  • Junior Clerk cum Typist: 990 पद
  • Accounts Clerk cum Typist: 361 पद
  • Trains Clerk: 72 पद
  • Commercial cum Ticket Clerk: 2,022 पद

यह उन सभी युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका था, जो रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं.

 

 

 

Avatar photo

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed