×

SSC का नया फरमान, अब पेपर एनालिसिस पर लगी रोक, जानें क्यों | SSC News

SSC Notice Paper Analysis Social Media

SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत ज़रूरी खबर आई है. Staff Selection Commission (SSC) ने एक सख्त चेतावनी जारी की है. अब से कोई भी उम्मीदवार या कोचिंग इंस्टीट्यूट social media पर SSC के exam paper का विश्लेषण या चर्चा नहीं कर सकता. ऐसा करना अब एक गंभीर अपराध माना जाएगा और इसके लिए भारी जुर्माना और जेल तक हो सकती है. यह नया नियम Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के तहत लागू किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam Paper Analysis पर लगी रोक, क्यों हुआ ये फैसला

SSC ने अपने नोटिफिकेशन में साफ-साफ कहा है कि कुछ लोग चल रही या हो चुकी परीक्षाओं के question paper को social media पर discuss करते हैं, analyze करते हैं या उनकी photos share करते हैं. ये सब अब गैरकानूनी है. इस तरह की हरकतों से एग्जाम की पवित्रता पर असर पड़ता है और उन मेहनती छात्रों के साथ नाइंसाफी होती है जो पूरी ईमानदारी से तैयारी करते हैं. आयोग चाहता है कि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष हो. यह फैसला खासकर SSC CGL, CHSL, और MTS जैसी बड़ी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है, जहां अक्सर exam analysis के नाम पर पेपर लीक या गलत जानकारी फैलने का खतरा रहता है.

 

क्या है Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024

यह कानून खास तौर पर परीक्षा में होने वाली धांधली को रोकने के लिए बनाया गया है. इसके कुछ मुख्य प्रावधान (provisions) इस तरह हैं:

  • अवैध काम: किसी भी exam paper को लीक करना, उसकी जानकारी share करना या बिना अनुमति के उसके contents को अपने पास रखना अब अपराध है.
  • सजा: अगर कोई व्यक्ति इस कानून का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे 3 से 5 साल तक की जेल और ₹10 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.
  • संस्थानों के लिए सजा: अगर कोई कोचिंग सेंटर या online platform इसमें शामिल पाया जाता है, तो उस पर ₹1 करोड़ तक का जुर्माना लग सकता है और उसे भविष्य में सभी परीक्षाओं से disqualified भी किया जा सकता है.
  • संगठित अपराध: अगर कोई बड़ा गिरोह इसमें शामिल है, तो उन्हें 5 से 10 साल तक की जेल और ₹1 करोड़ से कम का जुर्माना नहीं होगा.
Read More  NIT Rourkela: इंजीनियरिंग के छात्रों को ₹1.20 करोड़ का पैकेज, जानें कैसे? | NIT Rourkela Placements

इस कानून के आने के बाद, SSC ने सभी उम्मीदवारों, coaching institutes, YouTube channels और social media platforms को चेतावनी दी है कि वे ऐसा कोई भी काम न करें.

 

उम्मीदवारों के लिए जरूरी बातें

 

SSC ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी activity में हिस्सा न लें. अगर आप किसी भी तरह से exam paper share करते हैं या discussion में शामिल होते हैं, तो आपकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है और आपको भविष्य की परीक्षाओं से भी बाहर किया जा सकता है. मेरी सलाह है कि आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और किसी भी shortcut से बचें. यह फैसला परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है. इसका मकसद सिर्फ यह है कि हर उम्मीदवार को उसकी मेहनत के हिसाब से ही सफलता मिले.

 

 

 

Avatar photo

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed