SAIL Medical Attendant: SAIL में 112 पदों पर भर्ती, यहां जानिए पूरी जानकारी | SAIL Medical Attendant
SAIL Medical Attendant Recruitment : जो लोग दसवीं पास हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए एक शानदार मौका आया है. Steel Authority of India Limited (SAIL) ने Ispat General Hospital, Rourkela में medical attendant और कुछ दूसरे posts के लिए training program के लिए भर्ती निकाली है. ये सिर्फ job नहीं है, बल्कि एक मौका है एक बड़े और नामी organization में काम करने का. मैं आपको इसकी पूरी जानकारी आसान भाषा में बताता हूं ताकि आपको कोई भी confusion न रहे.
किन पदों पर होगी भर्ती और कितनी Vacancy है.
SAIL ने कुल 112 training posts पर भर्ती निकाली है. ये training एक साल की होगी, जिसमें आपको काम सीखने के साथ-साथ stipend भी मिलेगा. यहाँ किस post के लिए कितनी vacancy है, उसकी पूरी details हैं:
- Medical Attendant Training: 100 Posts
- Hospital Administration Training: 7 Posts
- OT/Anesthesia Assistant Training: 5 Posts
कौन कर सकता है apply? Eligibility और Age Limit.
Medical Attendant के लिए apply करने के लिए आपको कम से कम Matriculation (10वीं पास) या उसके बराबर की qualification होनी चाहिए. Hospital Administration Training के लिए BBA/MBA या PG Diploma in Hospital Management होना चाहिए. OT/Anesthesia Assistant Training के लिए Intermediate (12वीं पास) के साथ एक साल का Hospital Attendant/Anesthesia Attendant Training programme किया हुआ होना चाहिए.
आपकी उम्र 9 September 2025 तक 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें SC/ST और OBC उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी. ये बात ध्यान रखें कि ये recruitment Odisha के Sundargarh District और आस-पास के districts के लोगों के लिए है, जिसमें Rourkela Steel Plant के direct impact zones वाले लोगों को preference दी जाएगी.
Stipend और Selection का तरीका.
इस training program के दौरान आपको हर महीने stipend दिया जाएगा, जो इस तरह है:
- Medical Attendant Training: ₹7,000 per month
- OT/Anesthesia Assistant Training: ₹9,000 per month
- Hospital Administration Training: ₹15,000 per month
Selection merit के आधार पर होगा. इसमें पहले एक written test या interview होगा और फिर documents verify किए जाएंगे. ये सब हो जाने के बाद ही आपको final selection मिलेगा.
Apply करने का तरीका और आखरी तारीख.
इस भर्ती के लिए आपको online apply करना होगा. Application process 15 September 2025 से शुरू होकर 30 September 2025 तक चलेगा. मैं आपको सलाह देता हूं कि आप official website पर जाकर details अच्छे से पढ़ लें और समय रहते apply कर दें. क्योंकि आखिरी समय में site busy हो जाती है. यह एक बेहतरीन मौका है सरकारी क्षेत्र में entry करने का.
एक और ज़रूरी बात.
ये भर्ती उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छी opportunity है जो medical field में काम करना चाहते हैं लेकिन जिनके पास बहुत ज्यादा qualifications नहीं हैं. ये training program आपको एक साल में काबिल बना देगा और आपके career को एक सही दिशा दे सकता है. तो अगर आप eligible हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.