×

NEET PG 2025 Counselling: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और सीट अलॉटमेंट की पूरी जानकारी | NEET PG 2025 Counselling

NEET Pg 2025 Counselling Schedule Supreme Court Hearing Updates Seat Allotment Process

NEET PG 2025 Counselling : जो भी डॉक्टर भाई या बहन NEET PG 2025 exam देकर आए हैं, उन सबके दिमाग में बस एक ही सवाल है कि आखिर counselling कब शुरू होगी. लोग परेशान हैं कि इतनी देरी क्यों हो रही है. दरअसल, इस पूरी देरी की वजह Supreme Court में चल रहा एक case है, जिसके चलते Medical Counselling Committee (MCC) अभी तक counselling का पूरा schedule जारी नहीं कर पाई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Supreme Court में क्या चल रहा है.

 

NEET PG 2025 exam को लेकर transparency का एक बहुत बड़ा मामला Supreme Court में चल रहा है. कुछ medical aspirants और organisations ने एक petition file की है, जिसमें उनकी मांग है कि National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) को पूरा question paper और answer key जारी करनी चाहिए. उनका कहना है कि जो अभी question ID दी गई है, उससे अपने answers को verify करना मुश्किल है. पिछली सुनवाई में तो Supreme Court ने याचिकाकर्ताओं से यहां तक पूछ लिया था कि “कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके marks कम आए हैं, इसलिए आप transparency पर सवाल उठा रहे हैं?”. हालांकि, court ने counselling पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया है, जिससे ये तो साफ हो गया है कि counselling अपने तय समय पर होगी.

 

NEET PG Counselling Process और ज़रूरी Documents

ये counselling 50% All India Quota (AIQ) seats के लिए होगी. इसमें पहले registration होगा, फिर choice-filling, document verification, और आखिर में seat allotment. अगर आपको इस counselling में हिस्सा लेना है तो आपको qualifying cut-off पार करना होगा. General/EWS category के लिए ये 50th percentile है, जबकि SC/ST/OBC के लिए 40th percentile और General-PwBD के लिए 45th percentile है. आपको बता दूं कि पूरे देश में कुल 74,306 PG seats पर admission होना है, जिसमें सरकारी और private colleges दोनों शामिल हैं.

Read More  सीएसआईआर-एनईईआरआई भर्ती: साइंस स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका | CSIR NEERI

Counselling की प्रक्रिया को आसान शब्दों में समझें:

  1. Online Registration: आपको MCC की official website पर जाकर खुद को register करना होगा और fees भरनी होगी.
  2. Choice Filling & Locking: इसमें आप अपनी पसंद के college और course चुनेंगे. एक बार lock करने के बाद, आप इन्हें बदल नहीं सकते.
  3. Seat Allotment Result: आपके rank और choices के आधार पर आपको सीट allot की जाएगी.
  4. Reporting to Allotted College: आपको दिए गए समय में allotted college में जाकर अपने documents verify करवाने होंगे और admission process पूरी करनी होगी.

Document Verification के लिए आपको ये सभी original documents तैयार रखने चाहिए:

  • NEET PG 2025 Admit Card
  • NEET PG 2025 Scorecard/Rank letter
  • MBBS/BDS Mark Sheets और Degree Certificate
  • Permanent/Provisional Registration Certificate (MCI/DCI से जारी)
  • Internship Completion Certificate
  • Class 10th Certificate (Date of Birth के proof के लिए)
  • Valid Photo ID Proof (PAN Card/Aadhaar Card/Driving Licence)
  • Category Certificate (अगर लागू हो तो)

 

NEET PG 2025 Fees और Refund Rules

Counselling के लिए registration fees भी है. Unreserved और EWS aspirants के लिए ये ₹1,000 है, जबकि SC, ST, OBC, और PwD aspirants के लिए ₹500 है. इसके साथ-साथ आपको एक security deposit भी जमा करना होगा, जो unreserved category के लिए ₹25,000 और reserved categories के लिए ₹10,000 है.

Security Deposit को लेकर अकसर लोग confused रहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि ये refundable होता है. अगर आपको किसी भी round में सीट नहीं मिलती है तो आपका deposit वापस कर दिया जाता है. लेकिन, अगर आपको सीट मिलती है और आप उसे छोड़ देते हैं, तो आपका deposit जब्त कर लिया जाता है.

Read More  UP Staff Nurse Result 2025: इन 2,719 उम्मीदवारों का चयन हुआ, यहां देखें लिस्ट | UP Staff Nurse

 

आगे क्या उम्मीद करें.

 

ये जो Supreme Court का मामला है, इसकी वजह से counselling का schedule रुका हुआ है. एक बार Court का फैसला आ जाएगा, MCC तुरंत official website, mcc.nic.in पर counselling का schedule जारी कर देगी. ये भी कहा जा रहा है कि Uttar Pradesh के doctors ने सवाल उठाए हैं कि कुछ seats को “hidden” रखा गया है, जिनका allotment non-merit routes से हो सकता है. इस पर अभी कोई official confirmation नहीं है, लेकिन ये मामला काफी गंभीर है और इस पर नज़र बनाए रखना जरूरी है.

 

Avatar photo

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।

You May Have Missed