×

IBPS RRB में 13,217 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन | IBPS RRB Recruitment 2025

IBPS RRB Recruitment 2025 Online Apply Exam Dates Eligibility

IBPS RRB 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 13,217 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के 13,217 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती उन युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका है जो सरकारी बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन पदों पर कितनी भर्तियां हैं और सैलरी क्या मिलेगी.

 

IBPS RRB की इस भर्ती में कई तरह के पद हैं, जिनके लिए अलग-अलग संख्या में भर्तियां निकाली गई हैं.

  • Office Assistants (Multipurpose): 7972 से ज्यादा पद.
  • Officer Scale-I: 3907 से ज्यादा पद.
  • Officer Scale-II (General Banking Officer): 854 से ज्यादा पद.
  • Officer Scale-II (Specialist Cadre): 242 से ज्यादा पद.
  • Officer Scale-III: 199 से ज्यादा पद.

सैलरी की बात करें, तो हर पद के लिए अलग-अलग पे-स्केल है.

  • Office Assistant: ₹35,000 to ₹37,000 प्रति माह.
  • Officer Scale-I: ₹60,000 to ₹61,000 प्रति माह.
  • Officer Scale-II: ₹75,000 to ₹77,000 प्रति माह.
  • Officer Scale-III: ₹80,000 to ₹90,000 प्रति माह.

इसके अलावा, बाकी सारे भत्ते भी नियम के हिसाब से मिलते हैं.

 

आवेदन करने के लिए योग्यता, अनुभव और उम्र का हिसाब.

 

  • Office Assistant और Officer Scale-I: इन दोनों पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
  • Officer Scale-II (General Banking Officer): 50% नंबर के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने के साथ-साथ एक बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में 2 साल का ऑफिसर का अनुभव होना चाहिए.
  • Officer Scale-III: 50% नंबर के साथ ग्रेजुएट और किसी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में 5 साल का ऑफिसर का अनुभव होना जरूरी है.
Read More  यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज रिजल्ट 2025 हुआ जारी, जानें कैसे चेक करें अपना परिणाम | UPSC ESE Result 2025

उम्र सीमा (1 सितंबर 2025 तक):

  • Office Assistant: 18 से 28 साल के बीच.
  • Officer Scale-I: 18 से 30 साल के बीच.
  • Officer Scale-II: 21 से 32 साल के बीच.
  • Officer Scale-III: 21 से 40 साल के बीच.

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PWD) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी.

 

IBPS RRB परीक्षा का पैटर्न, नेगेटिव मार्किंग और सिलेबस.

आवेदन करते समय आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस जमा करनी होगी.

  • General/OBC/EWS: ₹850
  • SC/ST/PWD: ₹175

फीस सिर्फ ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है.

परीक्षा का पैटर्न:

  • Office Assistant और Officer Scale-I: इन दोनों के लिए दो परीक्षाएं होंगी – Prelims और Mains.
  • Officer Scale-II and III: इन पदों के लिए सिर्फ एक ऑनलाइन परीक्षा होगी और उसके बाद इंटरव्यू होगा.

प्रीलिम्स परीक्षा (Office Assistant & Officer Scale-I):

  • रीजनिंग: 40 सवाल, 40 नंबर
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: 40 सवाल, 40 नंबर
  • कुल: 80 सवाल, 80 नंबर, 45 मिनट का समय

मेन्स परीक्षा (Office Assistant & Officer Scale-I):

  • रीजनिंग: 40 सवाल, 50 नंबर
  • कंप्यूटर ज्ञान: 40 सवाल, 20 नंबर
  • जनरल अवेयरनेस: 40 सवाल, 40 नंबर
  • इंग्लिश/हिंदी: 40 सवाल, 40 नंबर
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: 40 सवाल, 50 नंबर
  • कुल: 200 सवाल, 200 नंबर, 2 घंटे का समय

हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी होगी, तो जवाब सोच-समझकर देना है.

 

आवेदन की जरूरी तारीखें और कौन-कौन से बैंक शामिल हैं.

यह भर्ती देशभर के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में हो रही है, जिनमें से उत्तर प्रदेश के ये बैंक शामिल हैं:

  • आर्यवर्त बैंक
  • बड़ौदा यू.पी. बैंक
  • प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक
Read More  BFUHS Staff Nurse Recruitment 2025: 406 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन | BFUHS Recruitment

बाकी राज्यों के बैंक आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 1 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2025
  • एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा: नवंबर-दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन मेन्स परीक्षा: दिसंबर 2025 / जनवरी 2026

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं, तो बिना देर किए आवेदन कर दें. क्योंकि यह बहुत अच्छी भर्ती है और सरकारी बैंक में नौकरी करने का यह शानदार अवसर है.

Avatar photo

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।

You May Have Missed