×

SSC MTS Exam Postponed: SSC MTS की परीक्षा स्थगित, जानें नई Exam Dates | SSC MTS Exam Postponed

SSC Mts Exam Postponed New Dates

SSC MTS Vacancy Increased: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक ज़रूरी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) ने Multi-Tasking Staff (MTS) और Havaldar की भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी है. अब कुल 5,464 पदों पर भर्ती की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam Postponed, नई तारीखें कब आएंगी?

 

SSC ने एक ज़रूरी notice जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि SSC MTS की Tier-1 Exam को postponed कर दिया गया है. यह exam पहले 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक होने वाली थी. Exam के postpone होने का कारण SSC CGL की परीक्षा से इसकी तारीखों का टकराना था. नई exam dates के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही SSC की official website पर इसकी घोषणा की जाएगी.

 

Exam Pattern और Negative Marking की जानकारी

SSC MTS का exam दो sessions में होता है.

  • Session-1: इसमें Numerical और Reasoning के सवाल होते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस session में कोई negative marking नहीं है, इसलिए आप सभी सवाल attempt कर सकते हैं.
  • Session-2: इसमें General Awareness और English Language के सवाल पूछे जाते हैं. इस session में negative marking है, जहां हर गलत जवाब पर 1 mark काट लिया जाएगा.

यह exam सिर्फ qualifying होता है.

 

Havaldar Post के लिए PET/PST Details

 

जिन उम्मीदवारों ने Havaldar post के लिए apply किया है, उन्हें लिखित परीक्षा के बाद Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) भी देना होगा.

  • दौड़ (PET):
    • पुरुष: 15 मिनट में 1600 meter चलना होगा.
    • महिला: 20 मिनट में 1000 meter चलना होगा.
  • ऊंचाई (PST):
    • पुरुष: कम से कम 157.5 cm (ST वालों के लिए 5 cm की छूट).
    • महिला: कम से कम 152 cm (ST वालों के लिए 2.5 cm की छूट).
Read More  SSC ने बदले Scribe के नियम, अब एग्जाम देना होगा आसान | SSC Scribe Rules

 

Salary, Job Profile और Career Growth

SSC MTS और Havaldar दोनों की salary 7वें Pay Commission के Level-1 के हिसाब से मिलती है.

  • Basic Pay: ₹18,000 per month
  • In-hand Salary: आपकी in-hand salary सभी allowances (जैसे HRA, DA, TA) के साथ ₹27,000 से ₹31,000 तक हो सकती है, जो कि city पर depend करती है.

    Job Profile की बात करें तो MTS में peon, mali और chowkidar जैसे काम होते हैं, जबकि Havaldar के काम में security और watchman की duties शामिल हैं.

उम्मीद है कि ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी. जैसे ही नई तारीखें आएंगी, हम आपको ज़रूर बताएंगे.

Avatar photo

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed