SSC CGL Exam Date 2025: SSC CGL Tier 1 की परीक्षा 12 सितंबर से, जानें पूरी जानकारी | SSC CGL Admit Card
SSC CGL Admit Card 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. Staff Selection Commission (SSCssc.gov.in
) ने Combined Graduate Level (CGL) Tier-I Exam के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं. अगर आपने भी इस exam के लिए apply किया था, तो अब आप SSC की official website पर जाकर अपना Admit Card download कर सकते हैं. Exam 12 से 26 सितंबर 2025 तक चलेगा.
Admit Card कैसे Download करें?
Admit Card download करने का तरीका बहुत सीधा है. आप नीचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की official website (ssc.gov.in) पर जाएं.
- होमपेज पर Admit Card section पर click करें.
- अब अपने region की website पर जाएं.
- वहां SSC CGL Admit Card 2025 के link पर click करें.
- अपना Registration ID, Date of Birth और Captcha Code भरें.
- अब आपका Admit Card आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे download करके print निकाल लें.
Admit Card खो जाए तो क्या करें?
अगर आप अपना registration number या password भूल गए हैं तो परेशान न हों. आप अपना Admit Card बिना registration number के भी download कर सकते हैं.
- बस आपको अपना नाम, पिता का नाम और date of birth भरकर submit करना होगा.
- website पर यह option दिया होता है, जिसे आप check कर सकते हैं.
Exam Centre पर क्या-क्या लेकर जाएं?
Admit Card के अलावा आपको exam center पर कुछ और ज़रूरी documents भी साथ ले जाने होंगे, वरना आपको entry नहीं मिलेगी.
- Admit Card का printout.
- एक original photo ID proof (जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID).
- दो passport-size photos.
साथ ही, एक ज़रूरी बात ये है कि आप exam center में कोई भी electronic device, जैसे mobile phone, calculator या smart watch नहीं ले जा सकते.
SSC CGL Selection Process
SSC CGL में selection के लिए आपको तीन stages से गुजरना होगा:
- Tier-I: यह सिर्फ qualifying exam है, इसके marks final selection में नहीं जुड़ते हैं.
- Tier-II: यह main exam है, जिसके marks final selection में गिने जाते हैं. इसमें भी 4 subjects होते हैं.
- Tier-III: यह एक descriptive exam होता है, जिसमें आपको essay और letter लिखना होता है.
इस बार SSC CGL में 14,582 posts को भरा जाएगा. यह आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका है.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.