NVS Non-Teaching Result: NVS Non-Teaching Skill Test की तारीखें जारी, ऐसे देखें | NVS Skill Test Date
NVS Non-Teaching Skill Test Date 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने Non-Teaching posts के लिए जो भर्ती निकाली थी, उसका अब एक और ज़रूरी update आया है. जो लोग लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं, उनके लिए अब Skill Test की तारीखें आ गई हैं. अगर आपने भी ये exam दी थी और पास हो गए हैं, तो अब इस test की तैयारी में लग जाएं. ये Skill Test 20 से 26 सितंबर 2025 तक चलेगा.
Skill Test में क्या-क्या होगा?
NVS ने कुछ खास posts के लिए ही Skill Test और Interview का ऐलान किया है. ये जानकारी आपको clear होनी चाहिए कि किस post के लिए क्या होगा.
- Legal Assistant: सिर्फ Interview
- Stenographer: Skill Test (इसमें typing और dictation test होगा)
- Electrician-cum-Plumber: Skill Test (ये एक practical test होगा)
- Mess Helper: Trade Test (ये भी एक तरह का skill test है)
इसके अलावा, Audit Assistant, ASO, और Computer Operator जैसी posts के लिए सिर्फ Document Verification होगा.
Skill Test के लिए कौन से Documents ले जाएं?
Skill Test और Document Verification के लिए आपको कुछ ज़रूरी documents साथ लेकर जाने होंगे. इनकी एक list मैंने आपके लिए तैयार की है, ताकि आप पहले से ही तैयारी कर लें.
- Online application form का printout
- Skill Test का call letter
- Age proof के लिए 10वीं का certificate
- Graduation/Post Graduation की marksheet और certificates
- Caste certificate (अगर लागू हो तो)
- Aadhaar Card/PAN Card जैसा कोई photo ID proof
- Passport size photos
आगे क्या तैयारी करनी है?
Skill Test में आपकी job से जुड़ी practical knowledge देखी जाएगी. जैसे Stenographer के लिए English और Hindi दोनों में dictation और typing speed देखी जाएगी. इसी तरह, Electrician-cum-Plumber के लिए उनके काम से जुड़ी skills का test लिया जाएगा.
जो लोग इस stage तक पहुंचे हैं, वो बहुत मेहनत से यहां तक आए हैं. इसलिए, अब आखिरी stage के लिए कोई कसर न छोड़ें. आप अपने relevant field की practice ज़्यादा से ज़्यादा करें.
Final Selection कैसे होगा?
Final selection आपकी लिखित परीक्षा में आए marks और आपके Skill Test के performance पर depend करेगा. Skill Test में आपको बस पास होना ज़रूरी है, इसके marks final merit list में नहीं गिने जाएंगे. लेकिन, Document Verification और Skill Test में पास होना ज़रूरी है.
मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी और आपकी तैयारी को सही दिशा देगी. अपने admit card का इंतज़ार करें और तैयारी में लगे रहें.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.