SBI Clerk Exam Date: SBI Clerk Prelims की तारीखें जारी, देखें परीक्षा से जुड़ी ज़रूरी जानकारी | SBI Clerk Exam 2025
SBI Clerk Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी पाने का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. बैंक ने Clerk (Junior Associate) की Prelims परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. अगर आपने भी इस भर्ती के लिए apply किया था, तो अब तैयारी में पूरी जान लगा दीजिए क्योंकि परीक्षा की घड़ी बहुत करीब आ चुकी है. ये exam September 2025 में 20, 21 और 27 तारीख को होने वाली है.
SBI Clerk Call letter कब आएगा और कैसे download करें?
ये सवाल हर उम्मीदवार के मन में होता है. Prelims exam के लिए call letter जल्द ही बैंक की official website पर आ जाएंगे, जो कि 10 सितंबर 2025 से download के लिए उपलब्ध होंगे. ये बात आप याद रखें कि call letter डाक से नहीं आएगा, इसे आपको खुद ही online download करना होगा. आपको बस SBI की वेबसाइट पर जाना है, वहां ‘Career’ वाले section में जाना है और अपना registration number और password डालकर download कर लेना है. बिना call letter के आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी, इसलिए इसे संभालकर रखना बहुत ज़रूरी है.
SBI Clerk Prelims Exam Pattern की पूरी जानकारी
बहुत लोगों को लगता है कि ये exam बहुत मुश्किल होगा, पर अगर आपको इसका pattern पता हो तो काम आसान हो जाता है. Prelims exam online होता है और इसमें कुल 100 सवाल आते हैं. हर सवाल एक नंबर का होता है. पूरा paper 1 घंटे का होता है, जिसमें हर section के लिए 20 मिनट का अलग से time मिलता है.
Exam Structure at a Glance
Subject | No. of Questions | Marks | Time Duration (Minutes) |
English Language | 30 | 30 | 20 |
Numerical Ability | 35 | 35 | 20 |
Reasoning Ability | 35 | 35 | 20 |
Total | 100 | 100 | 60 |
इसमें negative marking भी होती है. अगर कोई सवाल गलत होता है, तो 0.25 marks काट लिए जाएंगे. इसलिए, जो सवाल आपको पक्का आता हो, उसे ही हल करें.
Exam Center पर क्या लेकर जाएं?
ये एक बहुत ज़रूरी बात है, जिसे अक्सर लोग भूल जाते हैं. Exam Center पर आपको कुछ जरूरी चीज़ें अपने साथ रखनी होंगी. इन्हें आप पहले से ही तैयार करके रख लें ताकि आखिरी वक्त पर कोई दिक्कत न हो.
- SBI Clerk Prelims Call Letter का printout.
- एक original photo ID जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID या Passport.
- Photo ID की एक photocopy भी साथ रखें.
- 2-3 passport size photos जो आपने online form भरते समय upload की थीं.
ज़रूरी तारीखें और जरूरी बातें
ये बात समझनी बहुत ज़रूरी है कि Prelims exam को सिर्फ qualify करना होता है, इसके marks final merit list में नहीं गिने जाते हैं. इसका मतलब है कि आपको बस इतना score करना है कि आप Mains exam के लिए shortlist हो जाएं. जो लोग Prelims में पास होते हैं, उन्हें ही Mains exam देने का मौका मिलता है.
- Online Application Date: 10 अगस्त 2025 से 5 सितंबर 2025 तक.
- Prelims Exam Date: 20, 21 और 27 सितंबर 2025.
- Mains Exam Date: नवंबर 2025 (Tentative).
अगर मैं अपनी राय दूं, तो ये समय है पूरी ताकत से revise करने का. आप mock tests दें, पुराने paper हल करें और अपनी तैयारी को आखिरी रूप दें. क्योंकि ये exam सिर्फ knowledge का नहीं, speed और accuracy का भी है. मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी और आपकी तैयारी को सही दिशा देगी.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.