RRB Paramedical 2025: रेलवे में 434 पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply | RRB Paramedical Recruitment 2025

RRB Paramedical Recruitment 2025 : Railway में नौकरी की तलाश कर रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. RRB यानी Railway Recruitment Boards ने Paramedical पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. कुल 434 posts हैं और इसके लिए application की process चल रही है. ये उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जिन्होंने Paramedical fields में पढ़ाई की है. अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके बारे में पूरी details जान लेना ज़रूरी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ज़रूरी तारीखें और Application Fee

 

इस भर्ती के लिए apply करने की शुरुआत 9 August 2025 से हो चुकी है और आखिरी तारीख 8 September 2025 है. अगर आप application में कोई correction करना चाहें तो 11 September से 20 September 2025 तक का time मिलेगा. इसके लिए आपको 250 रुपये extra देने पड़ेंगे. Application fees की बात करें तो SC, ST, ex-servicemen, PwBD, women, transgender और economically backward classes के लिए 250 रुपये हैं. खास बात यह है कि General और OBC candidates से ली गई 500 रुपये की फीस में से 400 रुपये और बाकी reserved categories से ली गई 250 रुपये की फीस पूरी वापस हो जाएगी, अगर आप CBT exam में बैठते हैं.

 

Selection Process, Exam Pattern और Salary

 

इस recruitment के लिए selection एक Computer Based Test (CBT), Document Verification और Medical Examination के ज़रिए होगा. इस CBT exam में कुल 100 questions होंगे और इन्हें solve करने के लिए 90 minutes का समय मिलेगा. ध्यान रहे, इसमें negative marking भी है. हर गलत जवाब पर 0.25 marks काट लिए जाएंगे. Exam में Professional Ability से 70 सवाल, General Awareness से 10, General Arithmetic, General Intelligence और Reasoning से 10, और General Science से 10 सवाल पूछे जाएंगे. इन पदों पर सैलरी 7th CPC के हिसाब से Pay Level 3 से 7 तक मिलेगी, जो 21,700 रुपये से लेकर 44,900 रुपये तक हो सकती है.

Read More  BHU UG Admission 2025: Round 1 Allotment का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक | BHU UG Admission

 

Post-wise Vacancies और Eligibility

 

RRB ने इस बार Paramedical के कई अलग-अलग posts पर vacancies निकाली हैं. सबसे ज्यादा posts Nursing Superintendent (272) और Pharmacist (105) के लिए हैं. इनके अलावा Health & Malaria Inspector Gr. II (33), Lab Assistant Gr. II (12), और Dialysis Technician, ECG Technician, Radiographer (इन तीनों के लिए 4-4 posts) के लिए भी भर्तियां हैं. हर post के लिए eligibility criteria भी अलग है. जैसे Nursing Superintendent के लिए B.Sc Nursing या GNM, Pharmacist के लिए Pharmacy में Diploma/Degree और Lab Assistant के लिए DMLT diploma ज़रूरी है. उम्र की सीमा भी posts के हिसाब से 18 साल से 40 साल तक है. इसलिए, मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप RRB की official website पर जाकर full notification जरूर देखें, ताकि आप अपनी eligibility के हिसाब से apply कर सकें.

 

Leave a Comment