×

कॉलेज में टीचर बनना है? जानें योग्यता और सैलरी | Assistant Professor Jobs

Sarkari College Professor Jobs Apply Online

Assistant Professor Recruitment : जो लोग कॉलेज में पढ़ाने का सपना देखते हैं, उनके लिए आजकल कई तरह के मौके निकल रहे हैं. अगर आप भी ऐसी ही किसी जॉब की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. हम बात कर रहे हैं असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की, जिसके लिए अलग-अलग राज्यों और यूनिवर्सिटीज में आवेदन मांगे जा रहे हैं. इन नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी और कैसे अप्लाई करना है, ये सब हम आपको बताएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

सहायक प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता और ज़रूरी नियम

 

असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब के लिए सबसे पहली और ज़रूरी चीज़ है योग्यता. वैसे तो हर जगह की अपनी थोड़ी-बहुत अलग requirement होती है, लेकिन कुछ चीजें common हैं. एक Master’s degree में कम से कम 55% marks का होना बहुत ज़रूरी है. इसके साथ ही, आपको UGC NET (National Eligibility Test) या SLET (State Level Eligibility Test) पास करना होता है. लेकिन अगर आपके पास PhD की डिग्री है, तो आपको NET exam से छूट मिल सकती है, बशर्ते आपकी PhD डिग्री 2009 के UGC नियमों के हिसाब से दी गई हो. इस field में आगे बढ़ने के लिए research और publications का अच्छा record भी बहुत मायने रखता है.

 

कितनी होती है सैलरी और क्या-क्या मिलता है?

असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी भी काफी अच्छी होती है और इसके साथ ही career में आगे बढ़ने के भी बहुत मौके होते हैं. UGC 7th Pay Commission के हिसाब से, शुरुआती सैलरी काफी अच्छी होती है. इसमें बेसिक pay के साथ-साथ कई तरह के allowances भी मिलते हैं.

Read More  MCD में बिना एग्जाम डॉक्टर की नौकरी: सीधे इंटरव्यू से भर्ती, जानें कैसे? | MCD Senior Resident Jobs
पद का नाम अकादमिक लेवल एंट्री पे (बेसिक पे)
असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 10 ₹57,700

यह बेसिक पे है, इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और दूसरे allowances मिलाकर शुरुआती सैलरी ₹90,000 से ₹1,10,000 तक हो सकती है, जो शहर और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है.

 

आवेदन के लिए ज़रूरी कागज़ात

अगर आप नौकरी के लिए apply करने का सोच रहे हैं, तो कुछ ज़रूरी कागज़ात पहले से ही तैयार रखने चाहिए.

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.
  • Graduation और Post-Graduation की डिग्री और मार्कशीट.
  • UGC NET/SLET का सर्टिफिकेट.
  • PhD की डिग्री का सर्टिफिकेट.
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो).
  • आधार कार्ड या कोई भी ID proof.
  • Passport size फोटो.

कई बार आपको publications और research papers की copy भी लगानी पड़ सकती है.

 

आवेदन करने का तरीका और career के मौके

 

असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए अप्लाई करने का process online होता है. आपको संबंधित यूनिवर्सिटी या आयोग की official website पर जाकर आवेदन करना होता है. सबसे ज़रूरी बात ये है कि आप हर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. उसमें eligibility, last date of application और documents की पूरी list दी होती है. आप समय पर सारे कागज़ात तैयार रखें, ताकि आखरी वक़्त में कोई दिक्कत न हो. अक्सर ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद, आपको कुछ documents की hard copy भी भेजनी पड़ती है, जिसका address नोटिफिकेशन में दिया रहता है.

एक बार जब आप इस post पर join कर लेते हैं, तो आप अपनी performance और experience के आधार पर Associate Professor और फिर Professor बन सकते हैं. यह सिर्फ एक job नहीं है, बल्कि एक ऐसा career है जहां आप खुद भी सीखते हैं और दूसरों को भी सिखाते हैं. एक तरह से, आप देश के future को shape करते हैं.

Read More  BSF में 10वीं पास के लिए 3588 पदों पर बंपर भर्ती | BSF Recruitment 2025

 

You May Have Missed