×

DU में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती: सीधे Interview से मिलेगी नौकरी, जानें पूरा प्रोसेस | DU Assistant Professor Recruitment

Du Assistant Professor Recruitment 2025 Salary Eligibility

DU Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज में नौकरी की तलाश कर रहे नौजवानों के लिए एक शानदार मौका आया है. कॉलेज में Assistant Professor के 57 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर भर्ती का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें कोई लिखित एग्जाम नहीं होगा, बल्कि सीधे merit और interview के आधार पर चयन होगा. सैलरी भी ₹1.82 लाख रुपए तक मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन Subjects में है Assistant Professor की Vacancy?

 

यह भर्ती सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कई अलग-अलग विषयों में हो रही है.

विषय का नाम कुल पद UR OBC SC ST EWS
Commerce 21 8 6 3 2 1
Computer Science 6 3 2 0 0 1
Economics 7 4 2 1 0 0
English 6 3 2 0 0 1
Hindi 7 3 2 1 1 0
History 3 2 1 0 0 0
Mathematics 3 2 1 0 0 0
Political Science 1 0 1 0 0 0
Physical Education 1 1 0 0 0 0
Environment Studies 2 0 1 1 0 0
कुल पद 57 26 17 6 3 4

 

Apply कैसे करें और क्या है Selection Process?

इस भर्ती के लिए आवेदन online करना होगा, जिसकी आखिरी तारीख 6 सितंबर 2025 है.

  1. सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की recruitment website rec.uod.ac.in पर जाएं.
  2. वहां एक नया account बनाएं और login करें.
  3. Application Form में अपनी सारी जानकारी सही-सही भरें.
  4. अपने Documents की scanned copies upload करें.
  5. Application Fees जमा करके form submit कर दें.
  6. General/OBC/EWS कैटेगरी के लिए fees ₹500 है, जबकि SC/ST/PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनकी academic performance और interview के आधार पर होगा. Interview के लिए Shortlist होने के लिए आपके अकादमिक रिकॉर्ड को 100 पॉइंट्स के scale पर परखा जाता है.

Criteria Maximum Points
Graduation 21
Post-Graduation 25
M.Phil./M.Tech. 7
Ph.D. 25
NET (JRF के साथ) 10
Research Publications 6
Teaching Experience 10
Read More  रेलवे अप्रेंटिस भर्ती: ITI वालों के लिए शानदार मौका | Railway Apprentice

 

कौन कर सकता है Apply और क्या है Salary?

  • Educational Qualification: किसी भी मान्यता प्राप्त University से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ Master’s Degree होनी चाहिए. इसके अलावा, आपके पास UGC NET या CSIR NET क्लियर होना चाहिए. अगर आप NET क्लियर नहीं हैं, तो भी apply कर सकते हैं, बशर्ते आपकी Ph.D. UGC के नियमों के हिसाब से हो.
  • Age Limit: इस भर्ती के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा (upper age limit) नहीं है.

इस post पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 7th Central Pay Commission के Pay Level 10 के तहत अच्छी सैलरी मिलेगी, जो ₹57,700 से शुरू होकर ₹1,82,400 तक हो सकती है.

 

You May Have Missed