×

POWERGRID में 1543 पदों पर बंपर भर्ती: इंजीनियर और सुपरवाइजर की नौकरी, सैलरी ₹1.20 लाख तक | Power Grid Recruitment

Powergrid Recruitment 2025 Engineer Supervisor Job Salary

Power Grid Recruitment 2025: Power Grid Corporation of India ने नौजवानों के लिए एक शानदार सरकारी नौकरी निकाली है. ये भर्ती Field Engineer, Field Supervisor और अन्य पदों के लिए है, जिनकी कुल संख्या 1543 है. इस नौकरी की सबसे खास बात इसकी अच्छी सैलरी है, जो ₹8.9 लाख सालाना तक हो सकती है. ये उन सभी नौजवानों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो Engineering के फील्ड में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन पदों पर निकली है भर्ती?

 

Power Grid की इस भर्ती में कई अलग-अलग पद शामिल हैं, जिनकी डिटेल कुछ इस तरह है:

पद का नाम पदों की संख्या
Field Engineer (Electrical) 532
Field Engineer (Civil) 198
Field Supervisor (Electrical) 535
Field Supervisor (Civil) 193
Field Supervisor (Electronics & Communication) 85
कुल पद 1543

Eligibility Criteria और Salary

 

अगर आप इस नौकरी के लिए Apply करना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास शर्तें पूरी करनी होंगी:

योग्यता:

  • Field Engineer: आपके पास संबंधित Discipline में B.E./B.Tech/B.Sc. (Engg.) की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 55% नंबर हों.
  • Field Supervisor: आपके पास संबंधित Discipline में Engineering Diploma होना चाहिए, जिसमें कम से कम 55% नंबर हों.

उम्र सीमा:

  • इन पदों के लिए आपकी उम्र 17 सितंबर 2025 तक 29 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • सरकारी नियमों के हिसाब से आरक्षित वर्गों (Reserved Categories) को उम्र में छूट दी जाएगी.

सैलरी पैकेज:

  • Field Engineer: शुरुआती सैलरी ₹30,000 + भत्ते. सालाना पैकेज करीब ₹8.9 लाख तक हो सकता है.
  • Field Supervisor: शुरुआती सैलरी ₹23,000 + भत्ते. सालाना पैकेज करीब ₹6.8 लाख तक हो सकता है.
Read More  कलकत्ता यूनिवर्सिटी: बीए, बीएससी, बीकॉम रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक | Calcutta University Result

 

Selection Process और Exam Pattern

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनके Performance, Written Test और Interview के आधार पर होगा.

  • Field Engineer: Written Test और Interview
  • Field Supervisor: सिर्फ Written Test

Written Test का Pattern:

  • टेस्ट में 75 सवाल होंगे.
  • इसमें 50 सवाल Technical और 25 सवाल General Aptitude के होंगे.
  • एग्जाम की अवधि 1 घंटा होगी.
  • सबसे ख़ास बात ये है कि इस एग्जाम में कोई Negative Marking नहीं है.

Online Apply करने के लिए ज़रूरी Dates:

  • Online Application शुरू होने की तारीख: 27 अगस्त 2025
  • Online Application की आखिरी तारीख: 17 सितंबर 2025

You May Have Missed