राजस्थान SI भर्ती का फैसला: 55 ट्रेनी SI गिरफ्तार, जानें कोर्ट ने क्या कहा | Rajasthan SI Recruitment News
Rajasthan SI Exam Cancelled: राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है. Rajasthan High Court ने साल 2021 में हुई SI Recruitment Exam को रद्द कर दिया है. ये फैसला उन हजारों कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा झटका है जो ये Exam पास कर चुके थे और अब ट्रेनिंग कर रहे थे. लेकिन, दूसरी तरफ ये उन लोगों के लिए इंसाफ की जीत है जो शुरू से कह रहे थे कि इस भर्ती में बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है.
आखिर Rajasthan SI Paper Leak Scam के पीछे कौन था?
High Court ने ये फैसला बहुत सख्त टिप्पणी करते हुए दिया है. कोर्ट का कहना है कि जब RPSC (Rajasthan Public Service Commission) के ही कुछ मेम्बर पेपर लीक में शामिल हों, तो फिर उस भर्ती को सही नहीं माना जा सकता. कोर्ट ने तो यहां तक कहा कि “घर का भेदी लंका ढाये” (The person who betrays from within destroys everything). इस पूरे मामले की जांच कर रही SOG (Special Operations Group) ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ये Paper Leak बहुत बड़े स्तर पर हुआ था. इस घोटाले में कई बड़े नाम सामने आए हैं, जिनमें पूर्व RPSC मेम्बर बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका भी शामिल हैं. SOG ने जांच के दौरान 120 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 55 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर भी थे. ये लोग ‘ब्लूटूथ गैंग’ के जरिए नकल करवा रहे थे, जिसमें लाखों रुपये लेकर पेपर बेचे गए थे.
लाखों नौजवानों का क्या होगा?
इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान वो लोग हैं जो 2021 का exam पास करके ट्रेनिंग कर रहे थे और नौकरी पाने की उम्मीद में थे. कई नौजवानों ने तो इस भर्ती के लिए अपनी पुरानी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी. कोर्ट ने अपने फैसले में इन लोगों का भी ध्यान रखा है.
यहां High Court के कुछ खास निर्देश दिए गए हैं.
- पुरानी नौकरी वापस: जिन कैंडिडेट्स ने SI बनने के लिए अपनी पुरानी सरकारी नौकरी छोड़ी थी, उन्हें वापस अपनी पोस्ट पर बहाल किया जाए.
- उम्र की छूट: 2021 वाले सभी कैंडिडेट्स को नई भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा, भले ही उनकी उम्र अब उस पोस्ट के लिए ज़्यादा हो गई हो. यह एक बहुत बड़ा राहत भरा कदम है, जो उन लोगों की मेहनत को बेकार नहीं जाने देगा.
Rajasthan SI New Recruitment 2025: नए मौके, नई उम्मीद
अब सवाल उठता है कि आगे क्या होगा? High Court ने 2021 की भर्ती के 859 पदों को नई भर्ती में शामिल करने का आदेश दिया है. RPSC ने 1015 पदों के लिए जो नई भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है, ये 859 पद उसी में जोड़ दिए जाएंगे. यानी अब कुल पदों की संख्या 1874 हो जाएगी.
नई भर्ती से जुड़ी कुछ खास बातें:
विवरण | जानकारी |
कुल पद | 1015 + 859 = 1874 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 10 अगस्त 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 8 सितंबर 2025 |
परीक्षा की तारीख | अभी घोषित नहीं |
तो जो नौजवान इस भर्ती के चक्कर में सालों से लगे थे, उन्हें दोबारा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहिए और इस बार कोई गड़बड़ी न हो, इसका ध्यान सरकार और प्रशासन को भी रखना चाहिए.

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.