×

राजस्थान एसआई पेपर लीक: हाईकोर्ट ने 2021 की भर्ती को किया रद्द | Rajasthan SI Paper Leak

Rajasthan Si Paper Leak High Court Decision

Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. राजस्थान हाई कोर्ट ने RPSC SI भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है. यह फैसला paper leak scandal की वजह से लिया गया है. इस भर्ती में 859 पद थे, जिसके लिए 7.97 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने apply किया था. इस फैसले से कई उम्मीदवारों की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा है. तो चलिए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

RPSC SI Bharti 2021: Post Details और Selection Process

 

RPSC की तरफ से Sub-Inspector (SI) और Platoon Commander के कुल 859 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. इन पदों का breakdown कुछ इस तरह था:

  • Sub-Inspector (AP): 746
  • Sub-Inspector (IB): 64
  • Platoon Commander (RAC): 38
  • Sub-Inspector (MBC): 11

यह भर्ती कई stages में होती है:

  1. Written Exam: यह offline exam था जिसमें दो papers होते हैं. Paper-1 में General Hindi और Paper-2 में General Knowledge and General Science के सवाल थे. दोनों papers 200-200 marks के थे.
  2. Physical Efficiency Test (PET): Written exam पास करने के बाद, उम्मीदवारों को PET देना था, जो 100 marks का था. इसमें दौड़, लंबी कूद और chinning up जैसे tests होते हैं.
  3. Interview: आखिरी stage में 50 marks का interview होता है.

RPSC SI Recruitment: भर्ती रद्द क्यों हुई?

 

इस भर्ती की लिखित परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 तक हुई थी. लेकिन बाद में, exam में बड़े पैमाने पर धांधली और paper leak की खबरें आईं. इस मामले की जांच Special Operations Group (SOG) ने की, जिसमें 50 से ज्यादा trainee sub-inspectors समेत कई लोग गिरफ्तार हुए.

Read More  इसरो NRSC भर्ती: बिना एग्जाम और इंटरव्यू के पाएं नौकरी | ISRO Recruitment

Rajasthan High Court ने अपने फैसले में साफ कहा कि exam की पूरी process ही सवालों के घेरे में है. Court का कहना था कि जब exam की शुचिता (purity) ही compromised हो गई है, तो पूरी भर्ती को जारी रखना ठीक नहीं है.

इस फैसले से उन सभी candidates को झटका लगा है जिन्होंने अपनी मेहनत से exam पास किया था और कई तो training भी शुरू कर चुके थे.

आगे क्या होगा: Candidates के लिए सलाह

 

इस फैसले से साफ है कि सरकार paper leak को लेकर सख्त है. ऐसे में उम्मीदवारों को निराश नहीं होना चाहिए. Court ने यह भी कहा है कि 2021 भर्ती के 859 पदों को 2025 की भर्ती में जोड़ दिया जाएगा. इसका मतलब है कि नई भर्ती में पदों की संख्या बढ़ सकती है.

मेरी राय में, इस तरह की situations में हिम्मत बनाए रखना बहुत जरूरी है. अपनी तैयारी को जारी रखें. यह एक मौका है अपनी तैयारी को और मजबूत करने का.

Rajasthan SI Exam 2021 रद्द, फैसला सुनाते हुए High Court ने क्या कहा?

 

 

You May Have Missed