एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा: अब इस तारीख को होगा आपका एग्जाम | SSC CGL Exam Date
SSC CGL Exam Date 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने SSC CGL 2025 के लिए apply किया था, उनके लिए एक बहुत बड़ी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) ने Tier 1 exam को स्थगित कर दिया है, जो 13 से 30 अगस्त 2025 को होने वाला था. अब यह exam September 2025 के पहले हफ्ते में होगा. इस भर्ती में 14582 से ज्यादा पद हैं. तो चलिए, इस खबर के बारे में पूरी बात करते हैं.
SSC CGL 2025: एग्जाम स्थगित क्यों हुआ?
यह exam कुछ administrative वजहों से postpone किया गया है. इसमें नया exam model लागू करना और Aadhaar authentication जैसी security measures को बढ़ाना शामिल है. इन बदलावों का मकसद exam process को और transparent और fair बनाना है, ताकि किसी भी उम्मीदवार को कोई परेशानी न हो. यह कदम हाल ही में दूसरी SSC परीक्षाओं में आई technical दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है.
SSC CGL Tier 1 Exam Pattern: Subject और Marks
Exam date में बदलाव हुआ है, लेकिन exam pattern वही है.
- Tier 1: यह online exam होगा जिसमें 100 questions होंगे. हर सवाल 2 marks का होगा, तो कुल 200 marks का paper होगा. इसे पूरा करने के लिए आपको 60 minutes मिलेंगे. हर गलत जवाब के लिए 0.50 marks की negative marking भी होगी.
Tier 1 में इन subjects पर सवाल आएंगे:
Subject | No. of Questions | Marks |
General Intelligence & Reasoning | 25 | 50 |
General Awareness | 25 | 50 |
Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
English Comprehension | 25 | 50 |
Total | 100 | 200 |
Admit Card 2025: कब तक आने की उम्मीद है?
Admit card आमतौर पर exam से कुछ दिन पहले आते हैं. क्योंकि exam अब September के पहले हफ्ते में है, तो admit card अगस्त के आखिर में या September के बहुत शुरुआत में आ सकते हैं. admit card download करने के लिए आपको official website ssc.gov.in पर जाना होगा. आपको अपना admit card download करके उसका printout जरूर निकाल लेना चाहिए. साथ ही, exam hall में जाते समय अपना original photo ID proof और दो passport size photos भी लेकर जाएं.
https://www.youtube.com/watch?v=PMjXSbKgHDk

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.