×

एच-टी-ई-टी रिजल्ट 2025: जानें कब आएगा और कैसे करें चेक | HTET Result 2025

HTET Result 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने HTET का exam दिया था, उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. Haryana Board of School Education (BSEH) जल्द ही इस exam का result जारी करने वाला है. जैसा कि आपको पता है, exam के बाद biometric verification भी हो चुकी है, जिसके बाद अब final result की बारी है. तो चलिए, आपको बताते हैं कि result कब तक आ सकता है और इसे कैसे check करना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

HTET Result 2025: कब और कहाँ देखें?

 

HTET का exam 30 और 31 July 2025 को हुआ था. उसके बाद 25 और 26 August 2025 को biometric verification भी पूरी हो गई है. अब खबरें आ रही हैं कि result इसी हफ्ते के आखिर तक आ सकता है. हालांकि, इसकी कोई official date अभी तक नहीं बताई गई है. आप official website, bseh.org.in पर नजर बनाए रखें, क्योंकि result सबसे पहले वहीं दिखेगा.

Result check करने का तरीका बहुत आसान है:

  1. सबसे पहले, BSEH की official website bseh.org.in पर जाएं.
  2. Homepage पर आपको ‘HTET Result 2025’ का link मिलेगा.
  3. उस link पर click करके आप अपना roll number और date of birth डालें.
  4. ये details डालने के बाद आपका scorecard आपकी screen पर आ जाएगा.

मेरी आपको यही सलाह है कि अपना result check करने के बाद उसकी एक copy download करके जरूर रख लें, क्योंकि ये आगे भी काम आएगी.

 

HTET Qualifying Marks: पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है कि इस exam को pass करने के लिए कितने number चाहिए. मैं आपको बता दूँ कि हर category के लिए minimum passing marks अलग-अलग होते हैं.

Read More  AIIMS Kalyani में MBBS एडमिशन: Fees और Eligibility की पूरी जानकारी | AIIMS Kalyani
Category Passing Marks Passing %
General, OBC, EWS (Haryana) & All others 90 60%
SC/ST/PH (Haryana Domicile) 82 55%

एक और बात, HTET exam में कोई negative marking नहीं होती, जिसका मतलब है कि गलत जवाब देने पर आपके नंबर नहीं कटेंगे. तो अगर आपने सारे सवाल हल किए हैं, तो आपको इसका फायदा मिलेगा.

 

Biometric Verification और Result का क्या Connection है?

Biometric verification, result से पहले का एक बहुत जरूरी step था. जिन उम्मीदवारों का biometric verification नहीं हो पाया था, उनके result को रोक दिया जाएगा. Biometric verification के लिए उम्मीदवारों को उनके admit card और biometric verification form के साथ एक valid photo ID proof लेकर जाना था. अगर आपके biometric में कोई mismatch मिला है, तो भी आपका result pending रह सकता है.

 

 

You May Have Missed