×

पटवारी Answer Key 2025: कैसे करें चेक और दर्ज करें आपत्ति? | Patwari Answer Key

Rssb Patwari Answer Key 2025 Download 2

RSSB Patwari Answer Key 2025: जिन भी भाइयों ने पटवारी का exam दिया था, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) जल्द ही Patwari की answer key जारी करने वाला है. ये एक बहुत जरूरी कदम है, क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि आपने exam में कैसा perform किया है और आपके कितने नंबर आ सकते हैं. इस भर्ती में कुल 3705 पद हैं. तो चलिए, इसके बारे में पूरी बात करते हैं, ताकि आपके मन में कोई सवाल बाकी न रहे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Patwari Exam 2025: कब आई Answer Key और क्या था Exam Pattern?

 

RSSB की तरफ से Patwari भर्ती का लिखित exam 17 August 2025 को हुआ था. ये exam दो shifts में कराया गया था. एक सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 3 से 6 बजे तक. अब जिन लोगों ने exam दिया है, वो सब बेसब्री से answer key का इंतज़ार कर रहे हैं. official news के हिसाब से, Answer Key अगस्त 2025 के आखिर तक आ जाएगी.

Exam में कुल 150 सवाल पूछे गए थे. हर सवाल 2 नंबर का था. कुल marks 300 थे.

Exam में इन topics पर सवाल आए थे:

  • General Science, History, Politics and Geography of India: इस section में कुल 38 सवाल थे, 76 marks के लिए.
  • Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan: इस section से 30 सवाल थे, 60 marks के लिए.
  • General English & Hindi: दोनों भाषाओं से कुल 22 सवाल थे, 44 marks के लिए.
  • Reasoning and Mental Ability: इस section में 45 सवाल थे, 90 marks के लिए.
  • Computer: 15 सवाल थे, 30 marks के लिए.
Read More  एनआईडी डीएटी 2026: डिज़ाइन के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर | NID DAT

Patwari 2025 Answer Key कैसे Download करें और marks कैसे गिनें?

 

Answer Key से अपने marks check करना बहुत आसान है. मैं आपको इसका पूरा तरीका बताता हूँ:

  1. सबसे पहले आपको RSSB की official website, rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  2. वहां आपको ‘Candidate Corner’ में ‘Answer Key’ का section मिलेगा.
  3. इस पर click करने के बाद आपको ‘Patwari Recruitment Exam 2025’ की answer key दिखेगी.
  4. आप जैसे ही उस पर click करेंगे, एक PDF file open हो जाएगी, जिसमें आपके सवाल के सारे सही जवाब दिए होंगे.

अब आप अपनी answer sheet के साथ इस PDF को मिलाकर अपने नंबर गिन सकते हैं. एक बात का ध्यान रखिएगा, हर सही जवाब के लिए आपको 2 number मिलेंगे, और हर गलत जवाब के लिए 1/3 number कट जाएगा. अगर आपने कोई सवाल छोड़ दिया है, तो उसका कोई number नहीं कटेगा.

Answer Key पर आपत्ति (Objection) कैसे दर्ज करें?

 

कई बार ऐसा होता है कि board की तरफ से जारी answer key में कोई जवाब गलत होता है. अगर आपको किसी सवाल या उसके जवाब पर शक है, तो आप online objection file कर सकते हैं. इसके लिए आपको 100 रुपये per question की fees देनी होगी.

  • सबसे पहले official website पर जाएं.
  • ‘Answer Key Objection’ के link पर click करें.
  • अपना login ID (Registration number) और password (Date of Birth) डालकर login करें.
  • जिस सवाल पर आपको शक है, उसे चुनें.
  • अपने दावे के support में, किसी प्रामाणिक (authentic) किताब या source का proof upload करें.
  • fees online जमा करें.
Read More  सरकारी D.El.Ed कॉलेज कैसे मिलेगा? | Bihar D.El.Ed Cutoff

Objections की पड़ताल करने के बाद, board final answer key जारी करेगा, जिसके बाद ही result आएगा. मुझे लगता है कि ये प्रक्रिया बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे पारदर्शिता बनी रहती है. तो अगर आपको लगता है कि कोई जवाब गलत है, तो हिचकिचाएं नहीं, अपना objection जरूर file करें.

 

 

 

You May Have Missed