×

रेलवे भर्ती 2024: पैरामेडिकल स्टाफ की बंपर भर्तियां | Railway Paramedical

Railway Paramedical Recruitment 2024 Hindi News

Railway Paramedical Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, और खासकर Medical लाइन में हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. Indian Railways में Paramedical स्टाफ के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. रेलवे में नौकरी पाना एक बहुत बड़ा मौका होता है, क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी के साथ-साथ और भी कई फायदे मिलते हैं. मुझे लगा कि इस बारे में मेरे भाई-बहनों को जरूर बताना चाहिए ताकि कोई भी इस मौके से चूक न जाए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे की तरफ से जो नोटिफिकेशन आया है, उसमें कई अलग-अलग पदों के लिए लोगों को बुलाया गया है. ये भर्ती उन लोगों के लिए है जिनके पास नर्सिंग, फार्मेसी या लैब टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई डिग्री या डिप्लोमा है. तो अगर आप भी इस फील्ड में हैं, तो अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से नौकरी देख सकते हैं.

 

किन पदों पर होगी भर्ती और कितनी सैलरी मिलेगी

 

रेलवे में Paramedical स्टाफ के लिए कई तरह के पद हैं. हर पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता (eligibility) और काम (job profile) होता है.

  • Nursing Superintendent: यह सबसे ज्यादा मांग वाली पोस्ट है, जिसमें नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.
  • Pharmacist: इस पद के लिए फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा चाहिए.
  • Health and Malaria Inspector: इसमें साइंस में B.Sc की डिग्री चाहिए.
  • Lab Assistant: अगर आपने DMLT (Diploma in Medical Laboratory Technology) किया है, तो यह आपके लिए है.

यह भी पढ़ें:

पद का नाम Pay Level शुरुआती सैलरी (अनुमानित)
Nursing Superintendent Level 7 ₹44,900
Pharmacist Level 5 ₹29,200
Health & Malaria Inspector Level 6 ₹35,400
Lab Assistant Level 3 ₹21,700
ECG Technician Level 4 ₹25,500
Read More  इसरो भर्ती 2024: डिप्लोमा और ITI वालों के लिए शानदार मौका | ISRO Recruitment

 

योग्यता और Selection Process

रेलवे में Paramedical स्टाफ की नौकरी के लिए कुछ चीजें जरूरी होती हैं.

  • उम्र सीमा (Age Limit): आमतौर पर, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, कुछ पदों के लिए उम्र की सीमा अलग भी हो सकती है. सरकारी नियमों के हिसाब से रिजर्व कैटेगरी (reserved category) के लोगों को उम्र में छूट मिलती है.
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): हर पोस्ट के लिए अलग क्वालिफिकेशन मांगी गई है.
  • परीक्षा का तरीका (Exam Process): चयन (selection) के लिए एक Computer Based Test (CBT) होता है. CBT में पास होने के बाद, आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) और मेडिकल एग्जाम (medical examination) होता है.

CBT में negative marking भी होती है. हर गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटे जाते हैं. तो जवाब बहुत सोच-समझकर देना पड़ता है.

ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको बहुत सावधानी रखनी चाहिए. एक छोटी सी गलती से भी आपका आवेदन रद्द (cancel) हो सकता है. इसलिए सारी जानकारी सही-सही भरें. अगर आप इस भर्ती के बारे में और भी डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आप रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. मेरी राय में, ये एक बेहतरीन मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो स्वास्थ्य सेवा (healthcare) के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. तो देर मत कीजिए और जल्दी से अप्लाई कीजिए.

 

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed