CBSE Board: 10वीं-12वीं की कॉपियां अब ऐसे होंगी चेक! बड़ा बदलाव | CBSE Board News

CBSE Board Exam News : CBSE ने board exams को लेकर दो बहुत बड़े फैसले लिए हैं. एक तो 10वीं और 12वीं की answer sheets की जांच अब digital तरीके से होगी और दूसरा, 9वीं क्लास के लिए open book exams भी शुरू हो रहे हैं. ये बदलाव education system को modern बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है. ये दोनों फैसले बच्चों और उनके parents के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

10वीं और 12वीं के लिए Digital Evaluation

 

CBSE ने 10वीं और 12वीं के board exams की कॉपियां check करने का तरीका बदल दिया है. अब ये evaluation On-Screen Marking (OSM) नाम के system से होगा. इस process में answer sheets को scan करके एक server पर upload कर दिया जाएगा. इससे कॉपियां जल्दी check होंगी और marks देने में भी human error कम हो जाएगा. इस नए system से उम्मीद है कि अलग-अलग cities में marks में जो फर्क आता था, वो भी कम होगा. आपको बता दूं कि 2025 के results से एक और बड़ा बदलाव किया गया है: अब marks verification और re-evaluation से पहले students को अपनी evaluated answer sheets की photocopy मिल जाएगी, जिससे पूरी process में transparency आएगी.

 

9वीं क्लास के लिए Open Book Exam

 

एक और बड़ी खबर ये है कि 2026-27 के academic session से 9वीं क्लास में open-book exams भी शुरू हो रहे हैं. इसका मतलब ये है कि अब बच्चे exam में अपनी किताबें और notes साथ ले जा सकते हैं. पर ये exam सिर्फ रटने की आदत को खत्म करने के लिए है. सवाल ऐसे होंगे, जिनका जवाब सीधा-सीधा किताब में नहीं मिलेगा. बच्चों को अपनी समझ का इस्तेमाल करके answer देना होगा. यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के नए नियमों के हिसाब से किया जा रहा है. ये exams language, mathematics, science और social science जैसे subjects के लिए होंगे और हर term के तीन pen-paper exams में से एक होगा.

Read More  पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025: Scorecard जारी, अगला चरण क्या? | Punjab Police Constable Result

 

ये बदलाव क्यों जरूरी थे

 

CBSE का मकसद है कि बच्चों को रट्टा लगाने की बजाय चीजों को गहराई से समझाया जाए. इससे बच्चों का exam का stress भी कम होगा और वो problem-solving और analytical skills जैसी चीजें सीख पाएंगे. मुझे लगता है कि ये एक बहुत अच्छा कदम है, जो हमारे बच्चों को future के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेगा.

 

 

Leave a Comment