×

CS का रिजल्ट आया, देखें कौन बना Topper और पास होने का पूरा हिसाब | ICSI CS Result

Icsi Cs June 2025 Result Toppers List Check Online

ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून 2025 में हुई Professional और Executive परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठे थे, वे अब अपना रिजल्ट संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. मुझे पता है कि स्टूडेंट्स को इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था, तो चलिए जानते हैं कि कैसे और कब आप अपना नतीजा देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

रिजल्ट देखने का सही तरीका और समय

 

ICSI ने नतीजों का ऐलान अलग-अलग समय पर किया है. प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट सुबह 11 बजे आ गया था. वहीं, Executive प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया गया. रिजल्ट देखने के लिए आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा. वहां आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना 17-digit का रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट के लिए सीधे लिंक पर जाएं.

ICSI CS Executive Result Link: https://www.icsi.edu/executive/result/

ICSI CS Professional Result Link: https://www.icsi.edu/professional/result/

 

Toppers और पास होने वाले छात्र

 

नतीजे आते ही टॉपरों के नाम भी सामने आ गए हैं. ये जानना हम सबके लिए बहुत प्रेरणादायक होता है कि किसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार दो अलग-अलग Syllabus के टॉपर्स की लिस्ट जारी हुई है.

नया Syllabus (2022) के टॉपर्स:

  • Rank 1: Bhumi Vinod Mehta
  • Rank 2: Osmi Gupta
  • Rank 3: Aum Bhavin Mehta

पुराना Syllabus (2017) के टॉपर्स:

  • Rank 1: Prashil Singh
  • Rank 2: Dimpal Sharma
  • Rank 3: Deshna Jain
Read More  CSIR NET Result 2025: NTA ने जारी किया स्कोरकार्ड, ऐसे करें तुरंत चेक | NTA CSIR NET Result

इस बार के पास परसेंटेज भी अच्छे रहे हैं. प्रोफेशनल प्रोग्राम (नए सिलेबस) में कुल 11.23% स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (नए सिलेबस) में 11.41% छात्र सफल रहे.

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

 

अगर आप सोच रहे हैं कि पास होने के लिए क्या क्राइटेरिया है, तो यह जानना ज़रूरी है. ICSI ने साफ-साफ बताया है कि हर सब्जेक्ट में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 50% नंबर आने पर ही आप पास माने जाएंगे. अगर आप इन नंबरों से चूक गए हैं, तो निराश होने की ज़रूरत नहीं. आप अगली परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं.

 

आगे की तैयारी और जरूरी जानकारी

 

जो छात्र प्रोफेशनल प्रोग्राम में पास हुए हैं, उनकी मार्कशीट डाक से उनके घर भेजी जाएगी. Executive प्रोग्राम के उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाइन ही मार्कशीट मिलेगी. उन्हें इसे डाउनलोड करके संभालकर रखना होगा.

कुछ ज़रूरी तारीखें आपके लिए:

  • दिसंबर 2025 की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन: 26 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगा.
  • अगली परीक्षा की तारीखें: 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक.

 

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

You May Have Missed