Osmania University Admission 2025: TG CPGET Counselling Schedule जारी | Osmania Admission
TG CPGET 2025 Counselling: Osmania University ने उन सभी छात्रों के लिए अच्छी खबर दी है जिन्होंने TG CPGET का exam दिया था और अब वो 5-year integrated courses में दाखिला लेना चाहते हैं. University ने पहले phase की admissions के लिए schedule जारी कर दिया है. Web options, document verification और seat allotment की सारी dates आ गई हैं. अगर आपने TG CPGET clear कर लिया है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ज़रूरी है.
Admission Ka Pura Schedule Kya Hai?
University ने पूरी dates publish कर दी हैं ताकि candidates को कोई दिक्कत न हो.
- Online Registration: 25 August से 26 August 2025 तक आप online registration करवा सकते हैं.
- Web Options: आप 28 August से 29 August 2025 तक अपने colleges और courses को अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं.
- Web Options Editing: अगर आपसे कोई गलती हो जाए तो उसे 30 August 2025 को ठीक कर सकते हैं.
- Provisional Seat Allotment: Seat allotment की list 1 September 2025 को जारी होगी.
- College Reporting: जिन छात्रों को seat मिलेगी, उन्हें 3 September 2025 तक अपने college में जाकर admission confirm करना होगा.
- Second Phase Registration: अगर पहले phase में seat नहीं मिली, तो परेशान न हों, दूसरे phase की registration 5 September 2025 से शुरू हो जाएगी.
Documents Ka Kya Karna Hai?
Counselling के लिए कुछ documents भी ज़रूरी होंगे. इन documents की list नीचे दी गई है.
- TG CPGET Scorecard और Admit Card
- Transfer Certificate (TC)
- Domicile Certificate (अगर applicable हो तो)
- 10th की Marksheet
- Income Certificate
- Community Certificate (अगर लागू हो तो)
- Graduation Degree (अगर applicable हो तो)
Web Options Kya Hote Hain?
Web options में आपको वो colleges और courses चुनने होते हैं, जिनमें आप admission लेना चाहते हैं. आप जितने ज्यादा colleges चुनेंगे, seat मिलने के chances उतने ही ज्यादा बढ़ जाएंगे. इसलिए मैं कहूंगा कि सोच-समझकर colleges की list बनाएं.
Kya Aap Eligible Hain?
इस counselling के लिए वो ही उम्मीदवार eligible हैं जिन्होंने TG CPGET 2025 exam दिया था और उसे पास किया है. General category के candidates को पास होने के लिए कम से कम 25% marks चाहिए. SC और ST candidates के लिए कोई minimum marks नहीं रखे गए हैं. इन courses के लिए कोई उम्र की सीमा भी नहीं है.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.