NIT Patna Admission : अरे भइया, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सोच रहे हैं तो NIT Patna में दाखिले और placements की खबर आपके लिए बहुत काम की है. इस कॉलेज ने हाल ही में B.Tech समेत कई courses में 988 students को admission दिया है. यह College engineering के field में एक बहुत पुराना और reputed institute है. IIRF Ranking 2025 में इसे देश में 62nd position मिली है, और NIRF 2024 में इसकी rank 55 रही थी. तो अगर आप भी IIT-JEE की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि यहां पढ़ाई करके क्या फायदा है.
Placements और Salary Package की पूरी Details
NIT Patna के placements हमेशा से शानदार रहे हैं. इस साल के placements में भी students ने कमाल कर दिया है.
- UG Students के लिए
- Highest Package: ₹41.37 lakh per annum
- Average Package: ₹9.9 lakh per annum
- PG Students के लिए
- Highest Package: ₹12.5 lakh per annum
- Average Package: ₹7.8 lakh per annum
Placement के दौरान 100 से ज़्यादा companies campus में आईं और 505 job offers दिए. इसका मतलब है कि अगर आप मेहनत से पढ़ाई करते हैं तो आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है. यहां पर Amazon, Adobe, Oracle, Microsoft और Jio जैसी बड़ी companies भी recruiting के लिए आती हैं.
NIT Patna में Admission कैसे होता है?
NIT Patna में admission का process JEE Main के score पर based होता है. इसके बाद JoSAA/CSAB counselling में हिस्सा लेना होता है, जहाँ आपकी JEE Main rank के हिसाब से आपको seat मिलती है.
- B.Tech Programs: आपको JEE Main का exam पास करना होगा.
- M.Tech Programs: आपको GATE exam देना होता है.
यह जानकर आपको मदद मिलेगी कि इस college में admission के लिए आपको किस तरह की rank लानी होगी. यहाँ Computer Science, Civil Engineering और Mechanical Engineering जैसे courses में काफी students admission लेते हैं.
तो अगर आप भी इन colleges में जाना चाहते हैं तो अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें और समय-समय पर official website check करते रहें.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।