RPSC New Exam Schedule : राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने एक नई update दी है, जिसके मुताबिक साल 2025 तक कुल 8 भर्ती exams कराए जाएंगे। ये एक अच्छी खबर है क्योंकि इन exams से 3404 लोगों को सरकारी नौकरी मिलने का मौका मिलेगा। आपको बता दूं कि इन परीक्षाओं में 10 लाख से ज्यादा candidates के बैठने की उम्मीद है। commission ने इससे पहले भी अपना recruitment calendar जारी किया था, जिसमें जनवरी से जुलाई तक 23 exams पहले ही हो चुके हैं.
इस साल December तक होने वाले exams और jobs की पूरी जानकारी
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है. RPSC ने जो नया schedule जारी किया है, उसमें अगस्त से दिसंबर 2025 के बीच कई अहम exams होने हैं.
- Analyst cum Programmer Exam: ये exam 20 अगस्त को होगा, और इसके लिए 45 पद हैं. इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो, किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Master’s degree या MBA (IT) और 3 साल का काम का अनुभव मांगा गया है. इसमें दो पेपर होंगे और हर गलत जवाब के लिए 1/3rd negative marking भी है.
- Senior Teacher Competitive Exam: यह परीक्षा 7 से 12 सितंबर के बीच होगी. इसमें 2129 पदों का जिक्र किया गया था, लेकिन RPSC के नए advertisement के हिसाब से कुल 6500 पदों पर भर्ती हो रही है, जिसमें अलग-अलग subjects के लिए पद निर्धारित किए गए हैं. इस exam में भी दो papers होंगे और 1/3rd negative marking होगी.
- Protection Officer Exam: ये exam 13 सितंबर को है, जिसके लिए 4 पद हैं.
- Geologist Exam: यह परीक्षा 31 अगस्त को होगी, जिसके लिए 32 पद खाली हैं.
- Assistant Engineer Combined Competitive Exam: ये exam 28 सितंबर को होगा और इसमें 1014 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें prelims और mains exam के अलावा personal interview भी होगा. अगर आप prelims clear कर लेते हैं, तभी mains में बैठ पाएंगे. इस पद के लिए pay matrix level L-14 है.
- Assistant Statistical Officer Exam: यह परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी, जिसके लिए 43 पद हैं.
- Sub Inspector (Telecommunication) Exam: 9 नवंबर को ये exam होगा, और इसमें 98 पद भरे जाएंगे. इस post के लिए physical test भी जरूरी है. Written exam के syllabus में General Hindi, General Knowledge और General Science जैसे subjects शामिल हैं.
- Assistant Professor Competitive Exam: इस exam के लिए तारीखें 1 से 12, 15 से 19, और 22 से 24 दिसंबर तय की गई हैं, और इसमें 15 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए Master’s degree में 55% marks और UGC NET/SET qualify करना जरूरी है. इस job में pay matrix level 10 के अनुसार बेसिक pay लगभग 57,700 रुपये होता है.
जरूरी dates और qualifications पर ध्यान दें
इन exams के लिए apply करने की तारीखें निकल चुकी हैं, क्योंकि अधिकतर परीक्षाओं की application process 2024 या 2025 की शुरुआत में ही पूरी हो गई थी. जैसे Assistant Engineer के लिए application 14 अगस्त 2024 से 15 सितंबर 2024 तक थी. Senior Teacher के लिए application की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है. इसलिए अब आपको सिर्फ exam की तैयारी पर focus करना है.
मेरी बात मानें, तो तैयारी शुरू कर दीजिए
मुझे लगता है कि RPSC की तरफ से ये एक बहुत ही clear planning है. जिन लोगों को सरकारी नौकरी चाहिए, उनके लिए ये अच्छा मौका है. अगर आप इनमें से किसी भी exam की तैयारी कर रहे हैं, तो अब और देर मत कीजिए. एक proper plan बनाकर अपनी पढ़ाई शुरू कर दीजिए. क्योंकि इतने सारे पद हैं, तो competition भी बहुत होगा. इसलिए smart work और hard work दोनों जरूरी हैं. All the best!

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।