OPSC VAS Exam Date 2025: 506 पदों पर भर्ती, जानें परीक्षा की पूरी जानकारी | OPSC Exam Date 2025

OPSC VAS Exam Date: OPSC यानी ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने उन सभी लोगों के लिए एक जरूरी खबर दी है जिन्होंने Veterinary Assistant Surgeon (VAS) और Additional Veterinary Assistant Surgeon की पोस्ट के लिए apply किया था. इस भर्ती का exam date आ गया है. अगर आपने भी इस post के लिए form भरा था, तो ये खबर आपके बहुत काम की है. OPSC की तरफ से एक official notice जारी किया गया है जिसमें exam की तारीख की जानकारी दी गई है. यह भर्ती Fisheries & Animal Resources Development Department के लिए है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam की तारीख, समय और Syllabus

 

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने साफ-साफ बता दिया है कि यह exam 31 अगस्त, 2025 को होगा. यह exam भुवनेश्वर में होगा. यह एक written exam होगा जो दो papers में होगा. दोनों papers एक ही दिन होंगे.

  • पहला Paper: Veterinary Science का होगा, जो सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक होगा.
  • दूसरा Paper: Animal Science का होगा, जो दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक चलेगा.

यह भी जान लीजिए कि हर paper में 200 सवाल होंगे और हर सवाल 2 marks का होगा. इसका मतलब है कि पूरा exam 800 marks का होगा. इस भर्ती के जरिए कुल 506 posts पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 167 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

 

Admit Card कब और कैसे मिलेगा?

 

exam देने के लिए Admit Card सबसे जरूरी होता है. OPSC ने बताया है कि Admit Card 25 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा. आप कमीशन की official website opsc.gov.in पर जाकर अपना Admit Card download कर सकते हैं. याद रखें, यह Admit Card आपको online ही मिलेगा और इसे download करने के लिए आपके पास अपना registration number और password होना चाहिए. Admit Card पर आपकी exam city, center और exam का समय लिखा होगा. बिना Admit Card के आपको exam center में entry नहीं मिलेगी.

Read More  BHU UG Admission: तीसरे राउंड का नतीजा आया, क्या आपको सीट मिली? | BHU UG Seat Allotment

 

तैयारी के लिए कुछ ज़रूरी बातें

 

मेरे हिसाब से, अब जब exam की तारीख और Admit Card की date आ गई है, तो आपको अपनी तैयारी और तेज कर देनी चाहिए. आप पुराने question papers देखकर एक idea लगा सकते हैं कि exam कैसा आएगा. सिलेबस को अच्छे से revise करें और जो topics आपके कमजोर हैं उन पर ज्यादा ध्यान दें. यह एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी है. तो अपनी तैयारी में कोई कमी मत छोड़िएगा.

अगर कोई दिक्कत हो तो OPSC की website opsc.gov.in पर जाकर official notice देख लें. वहां आपको सारी सही जानकारी मिल जाएगी. मेरी तरफ से सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Leave a Comment