AAI Senior Assistant Result 2025: कट-ऑफ जारी, पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट | AAI Result

AAI Senior Assistant Result 2025 : Airports Authority of India (AAI) ने Northern Region के लिए Senior Assistant पदों के exam का Result जारी कर दिया है. यह भर्ती Advertisement No. 01/2025/NR के तहत निकाली गई थी. अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप अपना Result online check कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आप qualify हुए हैं या नहीं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result कैसे देखें?

 

Result देखना बहुत आसान है. आपको AAI की official website पर एक PDF मिलेगी जिसमें shortlisted candidates के roll numbers दिए गए हैं.

आप इस Direct Link से अपना Result check कर सकते हैं:

AAI Senior Assistant Result 2025 PDF

अगर आप PDF में अपना Roll Number ढूँढ रहे हैं, तो सबसे आसान तरीका है अपने keyboard पर Ctrl+F दबाकर अपना Roll Number search करना.

 

Cut-off Marks कितने रहे?

 

बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि cut-off कितने पर गया है. Senior Assistant (Electronics) पद के लिए Category-wise cut-off marks जारी किए गए हैं.

  • Unreserved Category: 59
  • EWS Category: 53
  • SC Category: 55
  • ST Category: 53
  • OBC Non-Creamy Layer: 55

 

आगे क्या होगा?

 

जो उम्मीदवार इस exam में पास हो गए हैं, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. अगले steps में Document Verification (DV) और Senior Assistant (Official Language) पद के लिए Computer Literacy Test भी शामिल है. AAI जल्द ही इसके लिए cut-off marks (अन्य पदों के लिए) और DV का schedule भी announce करेगा. DV के लिए आपको अपने सभी original documents और उनकी photocopies तैयार रखनी होंगी. DV के लिए आपका Call Letter भी जल्द ही आपकी registered email ID पर भेज दिया जाएगा.

Read More  राजस्थान पुलिस में प्रमोशन: Sub-Inspector से Inspector के लिए List जारी | Rajasthan Police Promotion

 

यह भर्ती किस बारे में थी?

 

यह भर्ती AAI के Northern Region के लिए थी और इसमें कुल 72 vacancies थीं. इसमें Senior Assistant (Accounts), Senior Assistant (Official Language) और Senior Assistant (Electronics) जैसे पदों पर भर्ती होनी थी. यह परीक्षा 21 और 22 अप्रैल 2025 को हुई थी. जिन candidates ने यह exam pass कर लिया है, उनके लिए यह बहुत अच्छी opportunity है.

 

Leave a Comment