Medical College Admission: Ambikapur में शुरू हुए दाखिले | Medical Admission

Government Medical College Admission: मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना हर छात्र का सपना होता है. Ambikapur के Government Medical College में MBBS course के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस कॉलेज का पूरा नाम Late Shri Baliram Kashyap Memorial Government Medical College है. यहाँ पर कुल 125 MBBS seats हैं, जिनमें से 55 छात्रों ने पहले दिन ही admission लिया है. ये दाखिले NEET UG exam की merit list के आधार पर हो रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admission किन छात्रों को मिला?

 

Chhattisgarh में MBBS course के लिए counseling Directorate of Medical Education (DME) की तरफ से हो रही है, जिसकी official website cgdme.admissions.nic.in है. Round 1 की counseling में जिन छात्रों को seat मिली थी, उन्हें ही कॉलेज में admission लेने के लिए बुलाया गया है. इस round की reporting 23 अगस्त, 2025 तक चलेगी.

 

Admission के लिए कौन से Documents ज़रूरी हैं?

 

College में reporting के लिए कुछ ज़रूरी documents साथ लेकर जाना बहुत ज़रूरी है. इनके बिना आपका admission रुक सकता है. आपको सलाह दी जाती है कि आप इन सभी documents के original और photocopies दोनों लेकर जाएँ:

  • NEET UG का Admit Card और Rank Card
  • Class 10 और 12 की marksheet
  • Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र), अगर लागू हो तो
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र)
  • Transfer Certificate (टीसी)
  • Allotment Letter (जो आपको counseling portal से मिला है)
  • Passport-size photographs
  • Medical Fitness Certificate

 

Admission की आगे की प्रक्रिया

 

जिन छात्रों ने पहले round की counseling में seats confirm कर ली हैं, उन्हें अब college में जाकर admission formalities पूरी करनी हैं. 23 अगस्त, 2025 के बाद, Round 2 की counseling शुरू होगी, जिसमें बची हुई seats के लिए छात्रों को मौका मिलेगा. मैं तो यही कहूँगा कि अगर आपका नाम list में है तो बिना देरी किए सभी formalities पूरी कर लें. समय पर सारी चीज़ें करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि बाद में मौका नहीं मिलता.

Read More  तिलोई मेडिकल कॉलेज में MBBS एडमिशन: NEET 2025 Score से मिलेगा दाखिला, जानें पूरी प्रक्रिया | Tiloi Medical College Admission

 

Leave a Comment