WBJEE Result 2025: कोर्ट के फैसले से रिजल्ट में देरी | WBJEE Result

WBJEE Result 2025 Court Case: जिन लोगों ने WBJEE 2025 का exam दिया है और अपने result का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए Calcutta High Court से एक ज़रूरी खबर है. OBC reservation को लेकर चल रहे विवाद के कारण, WBJEE का result जारी नहीं हो पा रहा था. अब High Court की division bench ने इस मामले में दखल देने से मना कर दिया है. Court ने कहा है कि जब ये मामला पहले से ही Supreme Court में है, तो वो अभी कोई नया आदेश नहीं देंगे. Supreme Court में इस case की अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

क्या था पूरा मामला?

 

दरअसल, WBJEE का result 7 अगस्त को आने वाला था, लेकिन OBC आरक्षण की नई list को लेकर एक विवाद हो गया. Calcutta High Court की single bench ने OBC की पुरानी list के हिसाब से merit list बनाने का आदेश दिया था और कहा था कि 7% reservation ही दिया जाए. WBJEE board ने इस आदेश को follow नहीं किया, जिसके बाद court ने result पर रोक लगा दी. अब state government ने High Court के इस आदेश को Supreme Court में challenge किया है.

 

Exam का Pattern और Result में देरी की वजह

 

WBJEE का exam 27 अप्रैल, 2025 को हुआ था. इसमें दो papers थे: Paper-1 Mathematics और Paper-2 Physics & Chemistry.

जब Court ने WBJEE board को OBC category के उम्मीदवारों से फिर से उनकी caste, tribe या community की details upload करने को कहा, तो board ने 18 से 21 अगस्त तक का समय दिया था. अब OBC reservation का मामला Supreme Court में है, तो result जारी करने में और देरी हो सकती है.

Read More  CPGET Final Answer Key: Result से पहले जानें कब आएगी Answer Key | CPGET Answer Key

 

आगे क्या होगा?

 

  • Court के फैसले के बाद ही WBJEE का नया merit list जारी हो पाएगा.
  • उसके बाद ही WBJEE counselling का schedule तय होगा.
  • Counselling के लिए उन candidates को बुलाया जाएगा, जिनके पास WBJEE या JEE Main 2025 का valid score होगा.
  • काउंसलिंग में registration, choice filling, seat allotment और college में reporting जैसे steps होंगे.

जब तक कानूनी मामला settle नहीं हो जाता, तब तक छात्रों को इंतज़ार करना होगा.

 

Leave a Comment