SBI PO Prelims Result 2025: यहाँ से देखें सबसे पहले | SBI PO Result

SBI PO Prelims Result 2025: जिन लोगों ने SBI PO Prelims exam दिया था, उनका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. State Bank of India (SBI) की तरफ से जल्द ही इस परीक्षा का result जारी किया जाएगा. हालाँकि, अभी तक कोई official date नहीं बताई गई है, पर यह उम्मीद है कि result कभी भी आ सकता है. जब भी result आएगा, आपको Bank की official website पर इसकी जानकारी मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result कैसे Check करें?

 

Result check करना बहुत आसान है. आप बस नीचे दिए गए steps को follow करें. ध्यान रखें कि आपको अपना registration number और password या date of birth अपने पास रखना होगा.

  • सबसे पहले, SBI की official website, sbi.co.in, पर जाएँ.
  • वहाँ “Careers” section पर click करें.
  • “Current Openings” tab में “Recruitment of Probationary Officers” link ढूँढें.
  • अब, “SBI PO Prelims Result 2025” के link पर click करें. आप इस सीधे link का भी इस्तेमाल कर सकते हैं: ibpsonline.ibps.in/sbipojun25/resspo_aug25/login.php?appid=d4955743a1cf5531b262a5b28d6c703d
  • अपनी login details, जैसे registration number/roll number और password/date of birth, भरें.
  • आपका result screen पर दिख जाएगा. इसे download कर लें और printout निकाल कर रख लें.

 

Expected Cutoff कितनी हो सकती है?

 

बहुत से उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि इस बार cutoff कितनी जा सकती है. हालांकि, official cutoff result के साथ ही आएगी, पर experts की मानें तो कुछ numbers का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

  • General: 60-65 marks
  • OBC: 58-63 marks
  • EWS: 57-62 marks
  • SC: 51-56 marks
  • ST: 46-51 marks

ये सिर्फ एक अनुमान है और final cutoff इससे थोड़ी अलग हो सकती है. साथ ही, Prelims में कोई भी sectional cutoff नहीं होती है, सिर्फ overall cutoff ही देखी जाती है.

Read More  SBI PO Prelims Result 2025: रिज़ल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक | SBI PO Result 2025

 

Result के बाद आगे क्या?

 

जिन उम्मीदवारों का नाम Prelims में आ जाएगा, उन्हें Mains exam देना होगा. यह Prelims सिर्फ qualify करने के लिए है, इसके marks final selection में नहीं जोड़े जाते. Mains exam October 2025 में होने की उम्मीद है. इसकी तैयारी में अभी से लग जाएँ. Mains के बाद Group Exercise और Interview होता है, और आखिर में Final Merit list बनती है.

 

Leave a Comment