RRB NTPC Result 2025: दोस्तों, जो लोग RRB NTPC CBT-1 exam देकर result का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए एक बड़ी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही 8,113 graduate level posts के लिए result जारी करने वाला है. यह result August के आख़िरी हफ़्ते में आने की पूरी उम्मीद है. मैं जानता हूँ कि आप सब बहुत उत्सुक होंगे, इसलिए मैं आपको बता रहा हूँ कि आप अपना result कैसे check कर सकते हैं और आगे क्या तैयारी करनी है.
Result कैसे check करें?
Result देखना बहुत आसान है, बस ये steps follow करें:
- सबसे पहले, आप जिस RRB zone से हैं, उसकी official website पर जाएँ (जैसे rrbcdg.gov.in).
- होमपेज पर, ‘RRB NTPC Result 2025’ या उससे मिलती-जुलती कोई link ढूँढें और उस पर click करें.
- एक PDF file खुल जाएगी जिसमें select हुए candidates के roll numbers होंगे.
- आप ‘Ctrl+F’ दबाकर अपना roll number search करें. अगर आपका roll number उसमें है, तो आपको बधाई हो!
Expected Cutoff Marks कितना होगा?
RRB हर category के लिए अलग-अलग cutoff marks जारी करेगा. ये marks zone और category पर depend करते हैं. फिर भी, एक अंदाज़ा लगाने के लिए, expected cutoff कुछ ऐसा रह सकता है:
- General (UR): 74-82 marks
- OBC: 70-78 marks
- SC: 62-70 marks
- ST: 57-65 marks
- EWS: 68-76 marks
यह सिर्फ़ एक अंदाज़ा है, असली cutoff marks result के साथ ही आएंगे.
CBT-2 की तैयारी कैसे करें?
अगर आप CBT-1 clear कर लेते हैं, तो आपको CBT-2 exam की तैयारी करनी होगी. यह exam CBT-1 से थोड़ा ज़्यादा मुश्किल होता है.
CBT-2 में कुल 120 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए आपको 90 minutes मिलेंगे. इसमें subjects का breakup कुछ ऐसा होगा:
- General Awareness: 50 सवाल
- Mathematics: 35 सवाल
- General Intelligence & Reasoning: 35 सवाल
जो लोग Station Master जैसे posts के लिए eligible होंगे, उन्हें CBT-2 के बाद Computer Based Aptitude Test (CBAT) देना होगा. वहीं Junior Clerk cum Typist जैसी posts के लिए typing skill test होगा.
Final merit list सिर्फ़ CBT-2 और skill tests (अगर लागू हो तो) के marks के आधार पर बनेगी. मेरी तरफ़ से आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।