TNUSRB Police Bharti 2025 : तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस में भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. उन युवाओं के लिए ये बहुत अच्छी खबर है जो Police Constable और Jail Warder बनना चाहते हैं. इस बार कुल 2833 पद पुलिस कांस्टेबल के लिए और 180 पद जेल वार्डर के लिए निकाले गए हैं. Form भरने की प्रक्रिया आज 22 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है, तो अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दें.
इस भर्ती के लिए ज़रूरी जानकारी
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें:
- कुल पद (Total Posts): इस भर्ती में Police Constable के लिए 2833 और Jail Warder के लिए 180 पद हैं.
- शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): इस Form को भरने के लिए आपका कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है.
- उम्र सीमा (Age Limit): आपकी उम्र 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए (सामान्य वर्ग के लिए). आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी मिलेगी.
- आवेदन की तारीखें: आप 22 अगस्त 2025 से लेकर 21 सितंबर 2025 तक online आवेदन कर सकते हैं.
Selection Process और Exam
इस भर्ती में चयन के लिए आपको कुछ stages पार करने होंगे:
- Written Exam: सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी.
- Physical Tests: इसमें Physical Measurement Test (PMT), Endurance Test (ET) और Physical Efficiency Test (PET) शामिल होंगे.
- Document Verification: आखिर में आपके सभी documents की जांच की जाएगी.
Written Exam 75 नंबर का होगा, जिसमें पास होने के लिए कम से कम 25 नंबर लाने जरूरी हैं. अच्छी बात ये है कि इसमें कोई negative marking नहीं है.
कैसे करें Apply?
फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान है. आप TNUSRB की official website tnusrb.tn.gov.in
पर जाकर apply कर सकते हैं.
- Website पर ‘Police Constable Recruitment 2025’ या ‘Jail Warder Recruitment 2025’ के link पर click करें.
- New Registration करके अपनी सारी details भरें.
- जरूरी documents, photo और signature upload करें.
- आखिर में application fee भर कर form submit कर दें.
अपने आवेदन फॉर्म का एक printout जरूर निकाल कर रखें.

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।