Bihar DElEd Admit Card 2025: ऐसे करें तुरंत डाउनलोड, Direct Link | Bihar DElEd Admit Card

Bihar DElEd Admit Card 2025 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर दी है, जिन्होंने DElEd (Diploma in Elementary Education) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था. आपकी प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है, और इसका admit card जारी हो गया है. यह परीक्षा 2025-2027 सत्र में एडमिशन के लिए हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card कैसे Download करें?

 

Admit card download करने का तरीका बहुत ही आसान है:

  1. सबसे पहले आपको BSEB की official website secondary.biharboardonline.com या deledbihar.com पर जाना है.
  2. वहां आपको Admit Card डाउनलोड करने का link दिखेगा, उस पर click करें.
  3. इसके बाद आपको अपना User ID (Application Number) और Password (Date of Birth) डालना होगा.
  4. ये details डालने के बाद आपका admit card screen पर आ जाएगा. इसे download करके print out निकाल लें.

 

Admit Card पर क्या-क्या मिलेगा?

 

आपके admit card में ये सारी जानकारी होगी:

  • आपका नाम, roll number, और registration number.
  • आपके पिताजी और माताजी का नाम.
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता.
  • परीक्षा की तारीख और समय.
  • आपकी फोटो और signature.
  • परीक्षा में पालन किए जाने वाले कुछ जरूरी instructions.

 

Exam के लिए ज़रूरी बातें

 

Admit card download करने के बाद, उस पर दी गई सभी details को ध्यान से check कर लें. इसके अलावा, exam center पर जाते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • Admit Card: Admit card का print out जरूर ले जाएं.
  • Photo ID: साथ में एक valid photo ID proof (जैसे Aadhaar Card, Voter ID, Driving License, Pan Card) original form में ले जाना जरूरी है.
  • Gate Closing Time: परीक्षा से आधा घंटा पहले gate बंद हो जाएगा, इसलिए समय पर पहुंचें.
  • Prohibited items: Exam hall में mobile phone, calculator, या कोई भी electronic device ले जाना मना है.
Read More  इंजीनियर्स के लिए बड़ी खबर: HPSC में AE के पदों पर बंपर भर्ती | AE Vacancy

 

Exam Pattern और Important Dates

 

परीक्षा Computer Based Test (CBT) mode में होगी, जिसमें कुल 120 सवाल होंगे और हर सवाल 1 नंबर का होगा. अच्छी बात यह है कि इस exam में कोई negative marking नहीं है. परीक्षा 150 मिनट की होगी.

विषय प्रश्नों की संख्या Marks
सामान्य हिंदी/उर्दू 25 25
गणित 25 25
विज्ञान 20 20
सामाजिक अध्ययन 20 20
सामान्य अंग्रेज़ी 20 20
तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता 10 10
Total 120 120

अगर कोई गलती है, तो तुरंत Bihar Board के helpline numbers 0612-2232074 और 9546114508 पर संपर्क करें.

 

Leave a Comment