RRB NTPC Cut Off 2025: रेलवे में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा | RRB NTPC Result

RRB NTPC Graduate Level Cut Off 2025 : रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए RRB NTPC Graduate Level Cut Off 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है. Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही CBT 1 परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है, जिसके साथ ही Cut Off भी आ जाएगी. ये Cut Off हर Zone और Category के हिसाब से अलग-अलग होती है, जो तय करती है कि कौन से उम्मीदवार अगले Stage के लिए चुने जाएंगे. Cut Off का अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि ये परीक्षा के Level और Normalization के तरीके पर निर्भर करता है, लेकिन हम पुराने Trends को देखकर एक अंदाजा लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Cut Off 2025: क्या उम्मीद करें

 

Experts के मुताबिक, 2025 की परीक्षा के लिए Cut Off कुछ इस तरह हो सकती है:

  • General (UR): 70 – 85 Marks
  • OBC: 65 – 80 Marks
  • SC: 55 – 75 Marks
  • ST: 50 – 70 Marks
  • EWS: 60 – 80 Marks

यह एक संभावित आंकड़ा है. असल Cut Off तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

 

पिछले साल की Cut Off से समझें

 

अगर हम पिछले सालों की Cut Off देखें, तो हमें एक अंदाजा मिल जाता है कि Competition कितना है. उदाहरण के लिए, 2024 की CBT 1 परीक्षा में कुछ RRB Zones की Cut Off कुछ इस तरह थी:

  • RRB Ahmedabad: UR 71.86, OBC 66.43, SC 60.09, ST 57.23
  • RRB Ajmer: UR 77.39, OBC 70.93, SC 62.33, ST 59.74
  • RRB Allahabad: UR 77.49, OBC 70.47, SC 62.85, ST 47.02
  • RRB Chandigarh: UR 82.27, OBC 71.47, SC 71.87, ST 46.71
  • RRB Kolkata: UR 79.50, OBC 71.53, SC 65.89, ST 51.77
  • RRB Mumbai: UR 77.05, OBC 70.21, SC 63.60, ST 54.95
Read More  CLAT PG Counselling 2025: कोर्ट के फैसले के बाद क्या होगा? | CLAT PG Counselling

अगर आपको अपने Zone की पिछली Cut Off देखनी है, तो आप RRB की Official Website पर जाकर देख सकते हैं.

 

Selection Process और Exam Details

 

RRB NTPC Graduate Level में Selection सिर्फ एक Exam से नहीं होता, बल्कि इसके कई Stages होते हैं. सबसे पहले CBT 1 होता है, जो सिर्फ स्क्रीनिंग के लिए है. इसके बाद जो लोग पास होते हैं, उन्हें CBT 2 के लिए बुलाया जाता है, जिसके मार्क्स फाइनल सिलेक्शन में गिने जाते हैं. कुछ पदों के लिए Typing Skill Test या Computer-Based Aptitude Test (CBAT) भी होता है.

CBT 1 (Stage 1) Exam Pattern

  • कुल सवाल: 100
  • कुल नंबर: 100
  • समय: 90 मिनट
  • विषय: General Awareness (40 सवाल), Mathematics (30 सवाल), General Intelligence & Reasoning (30 सवाल).
  • Negative Marking: हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर कट जाएगा.

CBT 2 (Stage 2) Exam Pattern

  • कुल सवाल: 120
  • कुल नंबर: 120
  • समय: 90 मिनट
  • विषय: General Awareness (50 सवाल), Mathematics (35 सवाल), General Intelligence & Reasoning (35 सवाल).
  • Negative Marking: इसमें भी हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर काटे जाएंगे.

कुछ पोस्ट जैसे Station Master और Traffic Assistant के लिए CBT 2 पास करने के बाद Computer-Based Aptitude Test (CBAT) होता है, जिसमें आपको हर Test Battery में कम से कम 42 T-Score लाना जरूरी होता है. वहीं, Junior Clerk cum Typist और Senior Clerk cum Typist जैसी Posts के लिए Typing Skill Test होता है, जिसमें English में 30 WPM और Hindi में 25 WPM की स्पीड जरूरी होती है.

 

Leave a Comment